Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Poco का 4 GB रैम वाला स्मार्टफोन अब मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए फ्लिपकार्ट के इस ऑफर को

    By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth Sardana
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 10:33 PM (IST)

    Poco C31 पोको अपना 4 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बेहद सस्ती कीमत में बेच रही है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर चल रही गणतंत्र दिवस की सेल के ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। जानिए फोन के ऑफर को। (PC- Jagran file photo)

    Hero Image
    poco c31 photo credit - Jagran file photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Flipkart Republic Day Sale अब कुछ घंटों में खत्म होने वाली है। ऐसे में मौका है कम कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदने का। हम आपको इस सेल में से Poco C31 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फोन पर अच्छी ख़ासी छूट मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोको C31 के 2 मॉडल आते हैं जिनकी लॉंच के समय 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,499 रुपये थी। लेकिन अब यह दोनों मॉडल सेल में काफी सस्ते मिल रहे हैं।

    Poco C31 ऑफर

    Poco C31 के 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 6,499 रुपये हो चुकी है। तो वहीं फोन के 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत अब 7,499 रुपये है। इसके साथ Flipkart Axis Bank के कार्ड के जरिये फोन पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी आप ले सकते हैं।

    इसके अलावा फोन पर 5,950 रुपये और 6,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके कारण इस फोन पर और भी छूट मिल रही है।

    Poco C31 के फीचर्स

    1 डिस्प्ले- इस फोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन मिलता है। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

    2 प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है।

    3 रैम और मेमोरी- फोन के 2 मॉडल 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले आते हैं।

    4 कैमरा - Poco C31 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का मेन बैक कैमरा 13 MP का है। इसके साथ ही 2 MP के दो कैमरे लगे हुए हैं। सेल्फी के लिए फोन में एक 5 MP का कैमरा दिया गया है।

    5 बैटरी – इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।

    6 रंग- यह फोन रॉयल ब्लू और शैडो ग्रे जैसे 2 रंगों में मिलता है।