Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल में यहां से खरीद सकेंगे Pixel 7a का कोरल कलर वैरिएंट, जानिए कीमत और खूबियां

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 02:39 PM (IST)

    Pixel 7a का कोरल कलर वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। आगामी Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जो 8 अक्टूबर (फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर) से शुरू होगी। बता दें Google ने अभी तक Google Pixel 7a कलर वेरिएंट की भारत में उपलब्धता के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की है।

    Hero Image
    Flipkart Big Billion Days सेल से पहले Pixel 7a का कोरल कलर वैरिएंट लिस्ट कर दिया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मई में Google ने Pixel लाइनअप के तहत अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन - Google Pixel 7a पेश किया। Google Pixel 7a अमेरिकी बाजार में चार कलर वेरिएंट- चारकोल, सी, स्नो और कोरल में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने भारतीय बाजार में Pixel 7a के केवल तीन कलर ऑप्शन- चारकोल, स्नो और सी कलर वेरिएंट लॉन्च किया। Flipkart Big Billion Days सेल से पहले Pixel 7a का कोरल कलर वैरिएंट लिस्ट कर दिया गया है। आइए आपको इसके बारे में और डिटेल से जानकारी देते हैं।

    सेल में खरीद सकेंगे Pixel 7a का नया कलर वेरिएंट

    Pixel 7a का कोरल कलर वैरिएंट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। आगामी Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जो 8 अक्टूबर (फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर) से शुरू होगी। बता दें, Google ने अभी तक Google Pixel 7a कलर वेरिएंट की भारत में उपलब्धता के बारे में औपचारिक घोषणा नहीं की है।

    Pixel 7a की कीमत

    भारत में Google Pixel 7a की कीमत 43,999 रुपये है। स्मार्टफोन सिंगल 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन में आता है और विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि Pixel 7a आगामी बिग बिलियन डेज सेल के दौरान छूट पर उपलब्ध होगा।

    ये भी पढ़ें: अब टीनएजर्स भी कर सकेंगे Google के जनरेटिव AI का इस्तेमाल, मगर इस देश में ही मिलेगी सुविधा

    Pixel 7a की खूबियां

    Google Pixel 7a में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि Pixel A-सीरीज में पहली बार है क्योंकि पुराने फोन हमेशा 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आए हैं। इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन द्वारा सुरक्षित है और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले में इंबेडेड है। Google ने Pixel 7a के प्रोसेसर को अपने लेटेस्ट Tensor G2 SoC में अपग्रेड किया है।

    Google Pixel 7a का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो Pixel 7a ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है। वही सेल्फी कैमरा के लिए इसमें अब 13MP सेंसर है।

    ये भी पढ़ें: 16GB रैम 64MP कैमरा वाला Vivo का बजट फोन जल्द होगा लॉन्च, इन खूबियों से होगा लैस

    Pixel 7a की के फीचर्स

    इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.3 और एनएफसी शामिल हैं। यह फोन 4,385mAh की बैटरी के साथ आता है, जो Pixel 6a की बैटरी से छोटी है, और बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner