Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PhonePe ने सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC के लिए पेश किया नया ऐप, Pincode इन मायनों में होगा खास

    By AgencyEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 04:37 PM (IST)

    PhonePe New App पॉपुलर डिजिटल पेमेंट ऐप फोन पे ने यूजर्स के लिए एक नए ऐप को पेश किया है। कंपनी के नए ऐप को सरकारी ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC के लिए लाया गया है। यूजर्स को यहां ग्रॉसरी से लेकर फॉर्मा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    PhonePe new App Pincode For Open Network for Digital Commerce, Pic Courtesy- Jagran FILE

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिटल पेमेंट के लिए लिए इस्तेमाल होने वाले पॉपुलर प्लेटफॉर्म फोनपे ने एक नए ऐप की पेशकश रखी है। कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नए ऐप Pincode का एलान किया है। यह ऐप सरकार के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए लाया गया है। फोन पे के नए ऐप को लेकर कंपनी के फाउंडर और सीईओ समीर निगर ने कुछ जानकारियां साझा की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती फेज में केवल इस शहर के लिए पेशकश

    फोन पे के फाउंडर और सीईओ समीर निगर ने बताया है कि कंपनी का नया ऐप फिलहाल शुरुआती फेज में बेंगलुरु के लिए लाया गया है।

    बाद में इस ऐप की उपलब्धता को दूसरे शहरों तक भी बढ़ाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंपनी चाहती है कि ग्राहकों द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल एक सफल कदम हो और यह 10 हजार ट्रांस्जेक्शन पर डे का आकंड़ा छुए। कंपनी द्वारा लाया गया नया शॉपिंग ऐप सात सालों में दूसरा ऐप है।

    किन सुविधाओं के साथ हो रहा पेश

    कंपनी का कहना है कि यूजर्स की अपेक्षाओं को देखते हुए एक अलग ऐप को पेश किया जा रहा है। इस ऐप पर यूजर्स के लिए ग्रोसरी, फूड, फॉर्मा, होम डेकोर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। सरकार के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रिटेलर्स इस ऐप को जॉइन कर सकेंगे।

    ओनडीसी क्या है, कैसे करता है काम

    दरअसल ओनडीसी डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क कंपनी है। आज के समय में यूजर्स की जरूरत और सुविधा को देखते हुए कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां काम करती हैं। इनमें फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजन जैसी कंपनियों से हर कोई परिचित है।

    घर बैठ कर ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने यह सुविधा हर किसी को लुभाती है। यही वजह है कि देश की केंद्र सरकार ने भी इस क्षेत्र में अपना एक प्लेटफॉर्म पेश किया है। दरअसल इस ई कॉमर्स कंपनी को केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (ministry of commerce and industry) के अंतर्गत एक विभाग की पहल से लाया गया है।