Samsung Galaxy स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए आया Phone Link फीचर, जानिए इस नए फीचर को
Samsung ने अपने Galaxy स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश कर दिया है। इस नए फीचर से यूजर्स अपने लैपटाप में खुली वेबसाइट को स्मार्टफोन में बेहद आसानी से तुरंत खोल सकेंगे। जानिए इस फीचर को विस्तार से।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए एक नया फीचर 'Recent Websites'आया है। इस नए फीचर के जरिये यूजर्स स्मार्टफोन और लैपटाप पर आसानी से ब्राउज़िंग कर सकेंगे। यह फीचर सबसे पहले सैमसंग स्मार्टफोन और गैलेक्सी बूक लैपटॉप के लिए उपलब्ध हुआ है।
Recent Websites फीचर क्या है
सैमसंग के इस नए फीचर के जरिये यूजर्स गैलेक्सी स्मार्टफोन से कंप्यूटर या लैपटॉप पर आसानी से स्विच हो कर ब्राउज़िंग कर सकेंगे। इस फीचर के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज़ 10 या विंडोज़ 11 होनी चाहिए। आपको बस सिर्फ एक ऐप के जरिये अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन पर चला रहे वेबसाइट को लैपटाप पर आसानी से चला पाएंगे।
उधारण के तौर पर आप दैनिक जागरण की वेबसाइट www.jagran.com से कोई लेख को लैपटाप पर पढ़ रहे हैं लेकिन आपको लगा कि इस पेज को रास्ते में जाते जाते पढ़ लेना चाहिए। इसके लिए आप स्मार्टफोन में साइट को फिर से खोल के लेख को खोजेंगे लेकिन इस फीचर से आप तुरंत ही उस पेज को सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में भी खोल सकेंगे।
कैसे इस्तेमाल करें फीचर को
इस फीचर के लिए आपको Phone Link ऐप का इस्तेमाल करना है या टास्क बार से Flyout Menu को खोलना है जिसके बाद आप सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में खुली वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में देख सकेंगे।
किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
यह फीचर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनके सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में One UI 3.1.1 या इससे आगे का android वर्जन मौजूद होगा। इसी तरह उन्हीं कंप्यूटर या लैपटॉप में फीचर काम करेगा जिनमें विंडोज़ 10 या विंडोज़ 11 मौजूद होगी।
इस फीचर से सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और लैपटॉप बेहद आसानी से एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। सैमसंग के अनुसार बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और लैपटॉप एक ही Wi-Fi से कनेक्ट होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Instagram Quiet Mode फीचर हुआ लॉन्च,अब यूजर्स कर सकेंगे शांति से पढ़ाई, जानिये इस फीचर के बारे में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।