Apple स्टोर से iPhone चुराना पड़ा महंगा, इस खास हिडन फीचर से पकड़े गए लुटेरे
Apple का लेटेस्ट आईफोन अपने लॉन्च के साथ ही काफी चर्चा में हैं। मगर इस बार इसकी चर्चा का कारण अमेरिका में हुई एक घटना है। हाल ही में एक वारदात सामने आई है जिसमें अमेरिका के फिलाडेल्फिया में कुछ युवाओं ने एपल वॉलनट स्टोर से आईफोन को लूट लिया है। बाद में उन्हीं डिवाइस के जरिए कंपनी ने लुटेरों का पता लगाकर पुलिस को सूचित किया।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के लिए ये महीना काफी व्यस्त रहा, क्योंकि कंपनी ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही अपने डिवाइसेज के लिए नए साफ्टवेयर अपडेट भी पेश किए हैं। इस कारण इस महीने एपल काफी सूर्खियों में रहा है।
मगर हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लुटेरे स्टोर से आईफोन चुराते देखे गए हैं। ये जानकारी तब सामने आई जब एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा गया। फिलहाल बड़ी खबर ये है कि कंपनी ने उन लुटेरों का पता लगा लिया है। कंपनी ने उन्हीं आईफोन की मदद लेकर लुटेरों की जानकारी हासिल कर पुलिस को सूचित किया ।
इन देश में हुई घटना
ये घटना अमेरिका के फिलाडेल्फिया की है, जहां कुछ लोगों ने एक एपल वॉलनट स्टोर से कई आईफोन चोरी कर लिए हैं। ये लुटेरे वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और फ्री आईफोन चिल्ला रहे थे। हालांकि जो आईफोन लूटे गए वो डेमो आईफोन थे, लेकिन शायद लुटेरों को इसका कोई अंदाजा नहीं था।
यह भी पढ़ें- iPhone खरीदने की कर रहे हैं तैयारी तो जरूर लें AppleCare+ इंश्योरेंस पॉलिसी, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने
स्टोर के बाहर बेकार है डेमो फोन
बता दें कि स्टोर के बाहर लुटेरों द्वारा चुराए गए आईफोन बेकार हो जाते है, क्योंकि ये कंपनी के विशेष एंटरप्राइज-ग्रेड ओएस पर रन करते हैं। यानी कि ये फोन स्टोर के बाहर बस एक पेपरवेट से अधिक नहीं रह जाएंगे, क्योंकि स्टोर के बाहर आते ही डिवाइस लॉक हो जाते हैं
ऐसे पकड़ें गए चोर
फोन के लॉक होते ही उन पर लोकेशन ट्रैकिंग ऑटोमेटिकली ऑन हो जाती है। ऐसे में डेमो आईफोन बंद कर दिए गए जाने पर भी उन्हें ट्रैक किया जा सकता हैं।इसके अलावा इन डेमो यूनिट्स का कैमरा भी सीक्रेटली ऑन हो जाएगा , जिससे चुराने वाले व्यक्ति की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड हो जाएगी।
इस तरह से कंपनी ने उन लुटेरों का पता लगाया और इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उन लुटेरों को पकड़ लिया। इससे ये पता चल गया कि एपल अपनी डिवाइस की सुरक्षा को लेकर बहुत सक्रिय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।