ब्लूटूथ कॉलिंग वाली ये स्मार्ट वॉच मात्र 1,999 रुपये में लॉन्च, बोलकर कर पाएंगे काम, 15 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप
पेबल ने अपनी नई स्मार्ट वॉच Pebble Spark को भारत में कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। स्मार्ट वॉच में स्पोर्ट हेल्थ समेत कई तरह के स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 15 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Pebble Smart Watch Launched: पेबल (Pebble) की तरफ से प्रीमियम ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच पेबल स्पार्क (Pebble Spark) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत मात्र 1,999 रुपये है। स्मार्ट वॉच 1.7 स्क्वॉयर डायल में आती है। स्मार्ट वॉच में एचडी डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 240/280 पिक्सल है। इस स्मार्ट वॉच की बिक्री 18 जुलाई से शुरू हो रही है। स्मार्ट वॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।
Pebble Spark में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
Pebble Spark स्मार्ट वॉच में वन-टैप वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया गया है। साथ ही स्मार्ट वॉच में फाइंड माई फीचर सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को खोज पाएंगे। इस स्मार्टवॉच का वजन मात्र 45 ग्राम है। Pebble Spark स्मार्ट वॉच में इनबिल्ट माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से कॉल का जवाब दिया जा सकेगा।
Pebble Spark में मिलेंगे ये स्पोर्ट्स मोड
स्मार्ट वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसमें साइकिलिंग, रनिंग, टेनिस और बैडमिंटन जैसे स्पोर्ट फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉच में ढ़ेर सारे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बल्ड ऑक्सीजन स्तर, हृदय गति और बीपी सहित हेल्थ फीचर्स शामिल हैं, जो आपके हेल्थ की निगरानी रखता है। इसके अलावा स्मार्ट वॉच की मदद से स्लीप पैटर्न पर नजर रखी जा सकेगी।
Pebble Spark का बैटरी बैकअप
पेबल स्पार्क में एक इनबिल्ट स्ट्रेस मॉनिटर है जो यूजर्स को उनके रोजाना के कामकाज और हेल्थ पर नजर रखने में मदद करता है। स्मार्ट वॉच में जिम के लिए कई फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ट्रैकिंग, कैलोरी बर्न, स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह फीचर्स यूजर्स को फिट और एक्टिव रखने में मदद करते हैं। स्मार्ट वॉच में 180 mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्ट वॉच को सिंगल चार्ज में स्टैंडबाय मोड पर 5 से 15 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।