Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई भारत की पहली स्मार्ट रिंग, हार्ट रेट करती है मॉनिटर; बस इतनी है कीमत

    Pebble Halo स्मार्ट रिंग भारत में छह साइज और तीन कलर ऑप्शन्स में पेश हुई है। इसे इंडिया की पहली इन-बिल्ट डिजिटल डिस्प्ले वाली स्मार्ट रिंग कहा गया है। ये स्मार्ट वियरेबल हेल्थ और वेलनेस फीचर्स से लैस है जिसमें हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन लेवल स्लीप साइकिल और स्ट्रेस लेवल्स मॉनिटर करने के सेंसर हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Pebble Halo स्मार्ट रिंग भारत में लॉन्च हुई है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Pebble Halo स्मार्ट रिंग भारत में छह साइज और तीन कलर ऑप्शन्स में पेश की गई है। इसे इंडिया की पहली स्मार्ट रिंग कहा गया है जिसमें इन-बिल्ट डिजिटल डिस्प्ले है। ये स्मार्ट वियरेबल हेल्थ और वेलनेस फीचर्स से लैस है, जिसमें सेंसर हैं जो हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप साइकिल और स्ट्रेस लेवल्स को मॉनिटर करते हैं। ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसे लेकर सिंगल चार्ज पर चार दिन तक चलने का दावा किया गया है। Pebble Halo स्मार्ट रिंग इस हफ्ते देश में सेल पर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pebble Halo स्मार्ट रिंग की कीमत

    Pebble Halo स्मार्ट रिंग की कीमत 7,999 रुपये है और अभी ये ऑफिशियल वेबसाइट पर 3,999 रुपये में प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है। ये Flipkart पर 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे से सेल पर जाएगी। रिंग ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर फिनिश में पेश की गई है।

    Pebble Halo स्मार्ट रिंग के फीचर्स

    Pebble Halo स्मार्ट रिंग छह साइज़ में अवेलेबल है, साइज 7 से 12 तक। साइज सेवन वsरिएंट का डायमीटर 53–55mm है, जबकि साइज 12 का 67–70mm है। इसमें स्टेनलेस स्टील डिजाइन है और इसे स्किन-फ्रेंडली मटेरियल्स से बनाया गया है। ये एक इन-बिल्ट डिजिटल डिस्प्ले से लैस है। कंपनी का दावा है कि रिंग वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है, हालांकि कोई सर्टिफिकेशन डिटेल्स प्रोवाइड नहीं की गई हैं।

    Pebble की Halo रिंग कई हेल्थ और वेलनेस फीचर्स सपोर्ट करती है। ये हार्ट रेट, स्लीप, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्ट्रेस, और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) ट्रैकर्स से लैस है। रिंग स्टेप और कैलोरी काउंटर्स भी ऑफर करती है। ऑनलाइन वीडियोज स्क्रॉल करने, गेम्स खेलने और ई-बुक्स या दूसरी डॉक्यूमेंट्स पढ़ते वक्त पेज फ्लिप करने के लिए ये गेस्चर कंट्रोल्स सपोर्ट करती है। यूजर्स पेयर्ड हैंडसेट पर कैमरा शटर और म्यूजिक प्लेबैक भी कंट्रोल कर सकते हैं।

    Pebble Halo स्मार्ट रिंग एक सिंगल चार्ज पर चार दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा करती है। दावा किया गया है कि रिंग 120 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। ये वायरलेस चार्जिंग और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। ये iOS और Android डिवाइसेस के साथ और Pebble Halo ऐप के साथ कंपैटिबल है।

    यह भी पढ़ें: Mivi के नए AI बड्स हुए लॉन्च, ये प्रोडक्ट 8 भारतीय भाषाओं में करेगा आपसे बात; बस इतनी है कीमत