Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone Xs Max से iPhone SE तक Paytm Mall दे रहा ₹ 12,000 तक का कैशबैक

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 09:45 AM (IST)

    वैसे तो Paytm Mall ने इस ऑफर की आखिरी तारीख नहीं बताई है लेकिन अगर आप नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है

    iPhone Xs Max से iPhone SE तक Paytm Mall दे रहा ₹ 12,000 तक का कैशबैक

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Paytm Mall पर कैशबैक फेस्टिवल आयोजित किया गया है। इस दौरान iPhone के सभी मॉडल्स पर कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को वेबसाइट से फोन खरीदने पर 5 फीसद का अतिरिक्त कैशबैक भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वैसे तो Paytm Mall ने इस ऑफर की आखिरी तारीख नहीं बताई है लेकिन अगर आप नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। आपको बता दें कि ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर 31 मई तक वैध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple iPhone XR: इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 76,900 रुपये के बजाय 59,889 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 17,011 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक ऑफर की बात करें तो MALLRECHG6000 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 500 रुपये के 12 रिचार्ज वाउचर्स दिए जाएंगे। इससे वो अपना मोबाइल रिचार्ज करा पाएंगे। वहीं, BIJLIBILL6000 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो 1,000 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। इससे यूजर्स बिजली का बिल भर पाएंगे। SAVE7 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 4,192 रुपये का पेटीएम कैश मिलेगा। इसमें 7 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा जिसमें अधिकतम कैशबैक 10,000 रुपये का होगा। इसके अलावा भी कई प्रोमोकोड पर ऑफर्स उपलब्ध हैं।

    Apple iPhone XS Max: इस फोन को 1,24,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ BIJLIBILL12000 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो 2,000 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। इससे यूजर्स बिजली का बिल भर पाएंगे। वहीं, SAVE7 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 8,743 रुपये का पेटीएम कैश मिलेगा। इसमें 7 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा जिसमें अधिकतम कैशबैक 10,000 रुपये का होगा। इसके अलावा भी कई कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध हैं। इनकी जानकारी वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है।

    iPhone को फोन निर्माता कंपनी Samsung कड़ी टक्कर दे रही है। Samsung स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आप Amazon पर जा सकते हैं। Samsung Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

    Apple iPhone XS: इसकी कीमत 99,879 रुपये है। इसके साथ भी BIJLIBILL12000 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो 2,000 रुपये के 6 वाउचर दिए जाएंगे। इससे यूजर्स बिजली का बिल भर पाएंगे। वहीं, SAVE7 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 6,692 रुपये का पेटीएम कैश मिलेगा। इसमें 7 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा जिसमें अधिकतम कैशबैक 10,000 रुपये का होगा। इसके अलावा भी कई कैशबैक ऑफर्स उपलब्ध हैं। इनकी जानकारी वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है।

    Apple iPhone SE: इसकी कीमत 25,999 रुपये है। MALLMOVIE3600 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 300 रुपये से 12 मूवी वाउचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा BIJLIBILL3000 का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये के 3 वाउचर दिए जाएंगे। इसका इस्तेमाल बिजली बिल भरने में किया जा सकता है।

    Samsung स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए यूजर्स Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    Garmin VivoActive 3 Music Smartwatch Review: म्यूजिक और स्पोर्ट्स मोड्स है खास

    Rs 15000 से कम कीमत में ये स्मार्टफोन्स आते हैं फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ

    31 दिसंबर 2019 से इन स्मार्टफोन्स पर यूजर्स नहीं चला पाएंगे WhatsApp 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप