Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 दिसंबर 2019 से इन स्मार्टफोन्स पर यूजर्स नहीं चला पाएंगे WhatsApp

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 08:45 AM (IST)

    31 दिंसबर 2019 तक सभी विंडोज सपोर्ट स्मार्टफोन्स में से WhatsApp सपोर्ट को ड्रॉप कर दिया जाएगा। इसमें विंडोज 10 मोबाइल भी शामिल हैं। इसमें विंडोज 10 मोबाइल भी शामिल हैं

    31 दिसंबर 2019 से इन स्मार्टफोन्स पर यूजर्स नहीं चला पाएंगे WhatsApp

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp इस वर्ष के अंत तक विंडोज फोन से अपना सपोर्ट को पूरी तरह से खत्म कर देगा। इस बात की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई है। इसमें बताया गया है कि विंडोज के पुराने वर्जन्स में से वर्ष 2016 में WhatsApp सपोर्ट को हटा लिया गया था। इसी क्रम में अब 31 दिंसबर 2019 तक सभी विंडोज सपोर्ट स्मार्टफोन्स में से WhatsApp सपोर्ट को ड्रॉप कर दिया जाएगा। इसमें विंडोज 10 मोबाइल भी शामिल हैं। विंडोज फोन के अलावा WhatsApp ने एंड्रॉइड और iOS की एक्सपायरी डेट की भी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड और iOS के इन वर्जन्स पर भी बंद होगा सपोर्ट:

    ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि 1 फरवरी 2020 तक एंड्रॉइड 2.3.7 वर्जन और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स से भी WhatsApp सपोर्ट ले लिया जाएगा। वहीं, iOS 7 और उससे पुराने वर्जन्स पर काम करने वाले आईफोन्स से भी WhatsApp सपोर्ट ड्रॉप कर दिया जाएगा। WhatsApp ने कहा है, “हमने इन प्लेटफॉर्म्स क लिए कुछ भी एक्टिवली डेवलप नहीं किया है। ऐसे में इन पर कुछ फंक्शनस काम करना कभी भी बंद कर सकते हैं।” सपोर्ट बंद होने के चलते विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टपोन्स को नए फीचर, बग फिक्स और अपडेट नहीं मिलेंगे।

    WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp - Complete Guide: How to use Whatsapp and exchange messages without having to pay for SMS

    विंडोज 10 पीसी पर बंद नहीं होगा WhatsApp सपोर्ट:

    हालांकि, आपको बता दें कि विंडोज 10 पीसी पर WhatsApp सपोर्ट ड्रॉप नहीं किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WhatsApp विंडोज 10 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp UWP ऐप भी डेवेलप किया जा रहा है। इसे रोलआउट कब तक किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले WhatsApp ने ब्लैकबेरी, नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60 के लिए भी सपोर्ट देना बंद कर दिया था। वहीं, कंपनी अपने यूजर्स के लिए लगातार नए अपडेट्स भी देती आई है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रखेगी। 

    WhatsApp से संबंधित कई बुक्स Amazon पर उपलब्ध हैं। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। Whatsapp Messenger guide

    यह भी पढ़ें:

    Jio, Airtel और Vodafone के इन प्लान्स में मिल रहा 1.5GB डाटा प्रतिदिन, कीमत ₹500 से कम

    Redmi Note 7 Pro से Realme 3 Pro तक इन स्मार्टफोन्स में है 4000mAh बैटरी

    Vodafone आपके घर पर करेगा 4G प्रीपेड सिम की Free डिलीवरी, जानें कैसे  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner