Move to Jagran APP

70 करोड़ से ज्यादा Email ID हुईं हैक, क्या आप भी हैं शिकार, इस तरह करें चेक

रिसर्चर Troy Hunt ने अपनी रिसर्च में यह पाया है कि 773 मिलियन ईमेल आईडी और 21 मिलियन पासवर्ड्स लीक हुए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 05:33 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 01:05 PM (IST)
70 करोड़ से ज्यादा Email ID हुईं हैक, क्या आप भी हैं शिकार, इस तरह करें चेक
70 करोड़ से ज्यादा Email ID हुईं हैक, क्या आप भी हैं शिकार, इस तरह करें चेक

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। वर्ष 2018 में कई डाटा लीक्स के मामले सामने आए हैं। देखा जाए तो यूजर्स पूरी तरह से इन मामलों से अभी उभर भी नहीं पाए थे कि वर्ष 2019 की शुरुआत में एक और डाटा लीक मामला सामने आ गया है। रिसर्चर Troy Hunt ने अपनी रिसर्च में यह पाया है कि 773 मिलियन ईमेल आईडी और 21 मिलियन पासवर्ड्स लीक हुए हैं। यह Hunt द्वारा कलेक्शन 1 के तौर पर दिया गया है। इसमें लीक हुए इमेल आईडी और पासवर्ड्स का कलेक्शन है। इस बात की जानकारी Troy Hunt ने अपनी वेबासइट TroyHunt.com पर दी है।

loksabha election banner

Troy Hunt ने बताया कि कुछ लोगों ने उनसे इन डाटा की जानकारी मांगी। इन्होंने उन लोगों को इन फाइल्स पर रिडायरेक्ट कर दिया। हालांकि, इस डाटा को रीमूव कर दिया गया है। इस कलेक्शन में 12,000 फाइल्स शामिल हैं जिनका साइज 87 जीबी है। Troy Hunt ने कहा कि उनका खुद का डाटा इस कलेक्शन में था।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कहीं आपका डाटा भी तो खतरे में नहीं है तो आप निम्न तरीके से पता लगा सकते हैं।

कैसे चेक करें आपका ई-मेल एड्रेस सिक्योर है या नहीं?

Have i been pwned वेबसाइट को ट्रॉय हंट ने बनाया है। हंट ने बताया है कि जो यूजर्स अपनी ई-मेल के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फॉलो करते हैं और जिनके पासवर्ड मजबूत हैं वो सभी यूजर्स सुरक्षित हैं। आपको बता दें कि इस वेबसाइट के जरिए यूजर्स ये जान पाएंगे की उनके ई-मेल को कभी हैक किया गया है या नहीं।

  • इसके लिए यूजर्स को https://haveibeenpwned.com/ इस लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद उन्हें अपना ई-मेल आईडी नीचे दिए गए स्पेस में एंटर करना होगा।
  • अगर आपके पास Good news — no pwnage found! का मैसेज आता है तो आपका मेल आईडी हैक नहीं हुआ है।
  • वहीं, Oh no! Pwned मैसेज रेड कलर में आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका ई-मेल एड्रेस हैक हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Google Pixel 3 Lite सीरीज की वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक, देखें कैसा होगा फोन

BSNL 299 रुपये में दे रहा 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत वॉयस कॉलिंग बेनिफिट, पढ़ें प्लान डिटेल्स

Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की डिजाइन डिटेल हुई लीक, पढ़ें डिटेल्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.