Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo, Vivo और Xiaomi बंद कर सकती हैं भारत में अपना कारोबार! चीन ने दी धमकी, जानिए क्या है सारा मामला

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 09:16 PM (IST)

    भारत में स्मार्टफोन के बाज़ार में अब चीनी कंपनियाँ काफी समय गुज़ार कर अपना मजबूत स्थान बना चुकी है। लेकिन जब भारत सरकार ने 3 बड़ी चीनी कंपनी Oppo Vivo और Xiaomi पर टैक्स चोरी के आरोप पर कारवाई की तो चीन ने बौखला कर ये धमकी तक दे डाली।

    Hero Image
    Oppo, Vivo and Xiaomi photo credit - Jagran File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मौजूदा दौर में स्मार्टफोन के बाज़ार में यूं तो चीन का दबदबा बना हुआ है। लेकिन शायद ये दबदबा अब खत्म हो सकता है। क्यूंकि चीन की तीन मोबाइल कंपनियां Oppo, Vivo और Xiaomi भारत में टैक्स चोरी के आरोपों से घिरी हुई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन ने अपने सरकारी अखबार के जरिये ये कहा

    • चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीनी कंपनियों ने भारत को एक विदेशी उत्पाद-प्रोसेसिंग सेंटर बनाने की कोशिश की थी लेकिन यदि यहां काम करना कठिन और घाटे का सौदा रहा, तो भारत से वापस जाना ही कंपनियों के लिए एक मात्र विकल्प बचता है।
    • अपने सरकारी अखबार के द्वारा चीन ने ये भी कहा कि भारत में चीनी कंपनियों की बार-बार जांच से न केवल उन कंपनियों के काम में बाधा आती है बल्कि भारत में कारोबारी माहौल में हुए सुधार को भी बाधित करती है। इसके साथ ही भारत में निवेश के लिए चीनी उद्यमों के विश्वास और इच्छा को भी कम करती है।

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी थी जानकारी

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा से इस मामले की जानकारी देश को दी। उन्होंने बताया कि Oppo, Vivo और Xiaomi को DRI (Directorate of Revenue Intelligence) द्वारा टैक्स चोरी के लिए नोटिस भेजा गया था। सीतारमण ने अपने एक लिखित उत्तर में बताया कि DRI द्वारा की गई जांच के आधार पर Oppo India को 4,403.88 करोड़ रुपये की मांग के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। तो वहीं DRI ने Vivo India पर लगभग 2,217 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी और Xiaomi India की 653 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी चोरी करने की जानकारी दी है, इसमें से शाओमी ने अभी तक सिर्फ 46 लाख रुपये ही जमा किए हैं।