Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Oppo के इन यूजर्स के लिए खुशखबरी, नए फीचर्स के साथ रोलआउट हुआ Android 14 अपडेट

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 11:30 AM (IST)

    Oppo ने यूजर्स के लिए एंड्रॉइड 14 अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस अपडेट में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इस फीचर को OPPO A77 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए पेश किया गया है। कलर ओएस 14 पर आधारित इस अपडेट में क्या नए फीचर्स दिए गए हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    OPPO A77 यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ एंड्रॉइड 14 अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप ओप्पो यूजर हैं और कंपनी के OPPO A77 स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है। ओप्पो नेअपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए भारत में एंड्रॉइड 14 अपडेट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या नए फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोलआउट हुआ एंड्रॉइड 14 अपडेट

    • ओप्पो ने इस अपडेट को कई जरूरी बदलावों के साथ अपडेट किया है। फोन में इस अपडेट को पाने के लिए यूजर्स को सुनिश्चित करना है कि फोन CPH2385_13.1.1.550(EX01)वर्जन पर रन कर रहा हो।

    • फोन को अपडेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद About Phone वाले ऑप्शन में जाना होगा।

    • इसके बाद top of the page पर क्लिक करना है और टॉप राइट आइकन में क्लिक करना है।
    • यहां ट्रायल वर्जन, ऑफिशियल वर्जन ऑप्शन दिखाई देंगे और अप्लाई करने का विकल्प दिखेगा।

    ये भी पढ़ें- Vivo Y100i Power: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ नया Smartphone, चेक करें डिटेल्स

    ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट होने के बाद फोन में ये ऑप्टिमाइज होना शुरू हो जाएगा। फोन के अपडेट होने के बाद हीटिंग और लैगिंग जैसी समस्याएं यूजर्स को देखने मिल सकती हैं। हालांकि कुछ में इस्तेमाल के साथ नॉर्मल हो जाएगा। 

    Color OS 14 अपडेट के फीचर्स

    • अपडेट में साउंड सिस्टम और कलर सिस्टम को बेहतर कर दिया गया है।
    • यूजर्स एक्वामॉर्फिक थीम रिंगटोन, अलार्म और नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।
    • इसमें एआई पावर्ड स्मार्ट टच फीचर देखने को मिलेगा।
    • एंड्रॉइड 14 अपडेट में सिक्योरिटी को लेकर भी कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं।

    ये भी पढ़ें- Airtel ग्राहकों की मौज! POCO ऑफर कर रहा आकर्षक डील, 16GB तक रैम वाले फोन की खरीदारी पर मिलेगा ये फायदा