Oppo भी Samsung की तरह कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन कर सकता है लॉन्च, Prototype हुआ लीक
Oppo ने पिछले साल भी Find X को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था। कंपनी अब Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह ही कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo भारत समेत दुनियाभर में तेजी से उभरने वाला ब्रांड बनता जा रहा है। मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के साथ ही Oppo अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए रोड मैप तैयार कर रहा है। इस साल Oppo ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 10x Zoom पेश किया, जिसे फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च किया गया। Oppo ने पिछले साल भी Find X को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था। कंपनी अब Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तरह ही कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है।
OPPO "Waterfall Screen" mobile phone demo(1) pic.twitter.com/s3qEXCp6QS
— Ice universe (@UniverseIce) July 29, 2019
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने एक प्रोटोटाइप डिस्प्ले टेक्नोलॉजी शोकेस किया है। इस नए फुल डिस्प्ले 2.0 स्क्रीन टेक्नोलॉजी में ड्यूल एज कर्व दिया गया है। जिसकी वजह से डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो काफी बढ़ जाएगा। एक टिप्सटर Ice Universe ने इस नए डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह Oppo का वाटरफॉल स्क्रीन है जिसके दोनों तरफ 88 डिग्री का कर्व दिया गया है।
OPPO executives publicly revealed OPPO's Full-Display 2.0(I call it: waterfall display) prototype phone, with curved surfaces on both sides curved at 88 degrees, close to right angles. The phone is expected to be released in 2020. pic.twitter.com/NL2v04n28e
— Ice universe (@UniverseIce) July 29, 2019
लीक हुए प्रोटोटाइप स्मार्टफोन के ऊपर और नीचे के बेजल काफी पतले हैं और इसमें किसी भी तरह हा पंच होल नहीं देखा गया है। इसका मतलब यह है कि इस फोन में पॉप-अप कैमरा मैकेनिज्म या फिर पिछले दिनों शोकेस किया गया अंडर स्क्रीन फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस नए कर्व्ड वाटरफॉल स्क्रीन डिस्प्ले में आपको लगभग 100 फीसद तक का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया जा सकता है।
Oppo के इस प्रोटोटाइप डिजाइन के साइड में किसी तरह का फिजिकल बटन नहीं दिया गया है। इसका मतलब यह है कि फोन के साइड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ वर्चुअल बटन दिया जा सकता है। टिप्सटर के दावों के मुताबिक, इस स्क्रीन टेक्नोलॉजी को Huawei और Vivo के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखा जा सकता है। Huawei Mate 30 Pro और Vivo Nex 3 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ये कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।