Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 8Z 5G में मिलेगी 8 GB RAM और 64 MP कैमरा, जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 11:27 PM (IST)

    Oppo Reno 8Z 5G स्मार्टफोन लॉंच हो गया है अब कंपनी इसे भारत में भी जल्द लॉंच करने की तैयारी में जुट गई है। इस फोन के खास फीचर्स में 8 GB रैम और 64 MP का मेन बैक कैमरा है।

    Hero Image
    Oppo Reno phone photo credit- Oppo official site

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Reno 8Z 5G को कंपनी ने लॉंच कर दिया है। कंपनी अब इस फोन को भारत में भी जल्द लॉंच कर सकती है। फोन के कई फीचर्स तो मीडिया रिपोर्ट के जरिये पहले ही लीक हो चुके हैं। इस के साथ कुछ फीचर्स लिस्ट भी हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 8Z 5G के फीचर्स

    • प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया है।

    • डिस्प्ले - इस फोन में 6.43 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। तो वहीं 2,400 x 1,080 पिक्सल पर resolution मिलेगा। इसके अलावा फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

    • कैमरा – यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है। कंपनी ने इसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिया है। इसके अलावा फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    • रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज डि गई है। साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक की एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।

    • ओएस – इस स्मार्टफोन को Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 ओएस के साथ लांच किया गया है।

    • बैटरी- इसमें 4,500 mAh की बैटरी लगी है। इसको चार्ज करने के लिए 33 W का फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

    • नेटवर्क - यह एक 5G स्मार्टफोन है। इसके साथ ही यह 4G, 3G और 2G नेटवर्क पर भी काम करेगा।

    • रंग- ओप्पो ने इस फोन को Dawnlight Gold और Starlight Black कलर के साथ पेश किया है।

    • अन्य फीचर्स- इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिए गए हैं।

    कीमत

    Oppo Reno 8Z 5G की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 28,600 रुपये है।

    comedy show banner
    comedy show banner