Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 14 में मिल सकता है Dimensity 8400 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले गीकबेंच पर आया नजर

    Oppo Reno 14 सीरीज के लिए चीन में टीजर कर दिया गया है। वहां इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Reno 14 और Reno 14 Pro मॉडल्स को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है। नए मॉडल्स को Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G के अपग्रेड के तौर पर उतारा जाएगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 03 May 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Oppo Reno 14 गीकबेंच साइट पर नजर आया है। फोटो- Oppo Reno 13 5G.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo ने चीन में Reno 14 सीरीज के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। हालांकि, इन हैंडसेट्स की सटीक लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। लाइनअप में Reno 14 और Reno 14 Pro वेरिएंट शामिल होने की उम्मीद है, जो क्रमशः Oppo Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G मॉडल्स के सक्सेसर होंगे। इन स्मार्टफोन्स का डिजाइन और मेजर फीचर्स पहले ऑनलाइन सामने आ चुके हैं और अब Oppo Reno 14 एक पॉपुलर बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नजर आया है, जिससे हमें इसके चिपसेट, रैम और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 14 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    PKZ110 मॉडल नंबर वाला एक Oppo हैंडसेट Geekbench पर लिस्टेड है, जिसे स्टैंडर्ड Oppo Reno 14 मॉडल माना जा रहा है। ये हैंडसेट ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है, जिसमें एक प्राइम कोर 3.25GHz की पीक क्लॉक स्पीड, तीन कोर 3GHz, और चार कोर 2.10GHz पर हैं। ये स्पेसिफिकेशन्स संकेत देते हैं कि हैंडसेट MediaTek Dimensity 8400 प्रोसेसर के साथ डेब्यू करेगा।

    कथित Oppo Reno 14 की Geekbench लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में Mali-G720 MC7 GPU होगा। हैंडसेट में 12GB रैम होने की उम्मीद है और ये आउट-ऑफ-बॉक्स Android 15 पर चलेगा। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,612 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,404 पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

    पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Oppo Reno 14 सीरीज के हैंडसेट्स में फ्लैट डिस्प्ले होंगे। इनके पतले और हल्के बिल्ड के साथ मेटल मिडिल फ्रेम होने की उम्मीद है। लाइनअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा फीचर होने की संभावना है, लेकिन ये केवल Pro वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

    Oppo Reno 14 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्लैट OLED स्क्रीन होने की बात कही गई है और ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जिसमें 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।

    इसमें 'Magic Cube' बटन हो सकता है, जो Apple के Action Button की तरह प्रोग्रामेबल होगा। पहले की एक लीक में अपकमिंग बेस वेरिएंट का iPhone-इंस्पायर्ड डिजाइन दिखाया गया था।

    यह भी पढ़ें: Vivo के 200MP कैमरा वाले फोन पर 14 हजार का डिस्काउंट, Amazon दे रहा है गजब की Deal!