Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno सीरीज के दो नए फोन हुए लॉन्च, 50MP का है सेल्फी कैमरा; जानें कीमत

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:00 PM (IST)

    Oppo ने गुरुवार को चीन में Oppo Reno 14 Pro 5G लॉन्च किया जिसमें MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और 6200mAh बैटरी है। इसके साथ Oppo Reno 14 5G भी लॉन्च हुआ जिसमें MediaTek Dimensity 8350 SoC और 6000mAh बैटरी है। दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी और सेल्फी कैमरे के साथ आते हैं। ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं।

    Hero Image
    Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo Reno 14 Pro 5G को गुरुवार को चीन में Oppo Reno 14 5G के साथ लॉन्च किया गया। बेस मॉडल में MediaTek Dimensity 8350 SoC और 6,000mAh बैटरी है। वहीं, प्रो मॉडल में में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट और 6,200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों हैंडसेट 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर्स से लैस हैं। ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलते हैं। Oppo Reno 14 सीरीज के ये फोन IP66+IP68+IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग्स के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G की कीमत

    Oppo Reno 14 5G की चीन में कीमत 12GB+256GB ऑप्शन के लिए CNY 2,799 (लगभग 33,200 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,600 रुपये) रखी गई है। वहीं, 12GB+512GB और 16GB+512GB वर्जन की कीमत क्रमशः CNY 3,099 (लगभग 36,800 रुपये) और CNY 3,299 (लगभग 39,100 रुपये) है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB+1TB Oppo 14 5G ऑप्शन की कीमत CNY 3,799 (लगभग 45,100 रुपये)रखी गई है। ये मरमेड, पिनेलिया ग्रीन और रीफ ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

    वहीं, Oppo Reno 14 Pro 5G की कीमत 12GB+256GB ऑप्शन के लिए CNY 3,499 (लगभग 41,500 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB+512GB और 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन्स की कीमत क्रमशः CNY 3,799 (लगभग 45,100 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये) है। जबकि सबसे हाई 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,400 रुपये) तय की गई है। Reno 14 5G सीरीज का प्रो वेरिएंट कैला लिली पर्पल, मरमेड और रीफ ब्लैक शेड्स में उपलब्ध है।

    ये लाइनअप चीन में Oppo India ई-स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। Oppo Reno 14 हैंडसेट्स की बिक्री 23 मई से शुरू होगी।

    Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G क्रमशः 6.59-इंच और 6.83-इंच 1.5K फ्लैट OLED स्क्रीन्स से लैस हैं, जिनमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,200 निट्स ग्लोबल पीक ब्राइटनेस, 3,840Hz PWM डिमिंग रेट और Oppo की क्रिस्टल शिल्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। हैंडसेट्स क्रमशः MediaTek Dimensity 8350 और MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर्स से पावर्ड हैं। दोनों हैंडसेट्स 16GB तक LPDDR5X RAM, 1TB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज और Android 15-बेस्ड ColorOS 15 स्किन को सपोर्ट करते हैं।

    फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 14 5G सीरीज़ के फोन्स में 50-मेगापिक्सल OIS-सपोर्टेड मेन कैमरे, 3.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप शूटर्स और 50-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर्स हैं। बेस Reno 14 5G हैंडसेट में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है, जबकि प्रो वेरिएंट अपने अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करता है।

    Oppo Reno 14 5G में 6,000mAh बैटरी है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6,200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। प्रो वर्जन 50W AIRVOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। दोनों हैंडसेट्स IP66+IP68+IP69 डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग्स के साथ आते हैं। इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स हैं और ये 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और USB Type-C कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में बस एक बार दबाएं फोन का ये 'बटन', बिना अटके चलेगा सालों-साल!