Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO Reno 13 सीरीज का लॉन्च जनवरी में, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी का सपोर्ट

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 05:43 PM (IST)

    ओप्पो का दावा है कि उसने चमकदार फिनिश के लिए ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग नाम की डिजाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। ल्यूमिनस ब्लू वेरिएंट कैमरा मॉड्यूल के आसपास ग्लोइंग इफेक्ट देता है। बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले की अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

    Hero Image
    ओप्पो रेनो 13 सीरीज जनवरी में लॉन्च होने वाली है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OPPO Reno 13 सीरीज को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लेकर आ रही है। ओप्पो ने कन्फर्म किया किया है कि सीरीज जनवरी में भारत में लॉन्च होगी। अब कंपनी ने सीरीज का डिजाइन और कलर ऑप्शन की डिटेल रिवील की है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO Reno 13 सीरीज डिजाइन

    Oppo Reno 13 Pro मॉडल ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लवेंडर कलर में लॉन्च होगा। जबकि Reno 13 को कंपनी Ivory White और ल्यूमिनस ब्लू कलर में लेकर आ रही है। ग्रेफाइट ग्रे और ल्यूमिनस ब्लू मैट फिनिश के साथ आएगा, जबकि अन्य दो कलर ग्लॉसी लुक के साथ आएंगे।

    बिल्ड क्वालिटी

    ओप्पो का दावा है कि उसने चमकदार फिनिश के लिए ग्रेस्केल एक्सपोजर लेजर डायरेक्ट राइटिंग नाम की डिजाइनिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है। ल्यूमिनस ब्लू वेरिएंट कैमरा मॉड्यूल के आसपास ग्लोइंग इफेक्ट देता है। बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो इसमें एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलेगा। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले की अन्य डिटेल फिलहाल सामने नहीं आई है।

    पानी-धूल से रहेगा सेफ

    कंपनी ने कहा कि रेनो 13 प्रो 1.62mm बेजेल और 93.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को सपोर्ट करेगा। वहीं, Reno 13 1.81mm बेजेल और 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आएगा। दोनों में Oled पैनल लगा होगा। रेनो 13 सीरीज को डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करने के लिए IP66 (स्प्लैश)+ IP68 और IP69 की रेटिंग मिली होगी।

    OPPO Reno 13 Pro गीकबेंच लिस्टिंग

    ओप्पो रेनो 13 प्रो को कुछ दिन पहले गीकबेंच लिस्टिंग पर भी देखा गया था। इसका मॉडल नंबर CPH2697 है। इसने सिंगल कोर टेस्ट में 1301 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3930 स्कोर किया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर के साथ एंट्री लेगा। इसमें एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जो कंपनी के ColorOS के साथ मिलकर काम करेगा।

    स्पेसिफिकेशन

    OPPO Reno 13 Pro- इस फोन में 6.83 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का लेंस लगा होगा। साथ में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5800 mAh की बैटरी होगी।

    OPPO Reno 13- इसमें डिस्प्ले और बैटरी का साइज छोटा होगा। फोन में 5600 mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इस 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप, iPhone वालों के लिए भी खतरा