Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्च होगी Oppo की AI फीचर्स वाली सीरीज, दो दमदार फोन मारेंगे एंट्री; कितनी होगी कीमत

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 01:33 PM (IST)

    Oppo आज यानी 9 जनवरी 2025 को भारत में अपनी रेनो 13 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में कंपनी रेनो 13 और रेनो 13 प्रो स्मार्टफोन को लेकर आ रही है। दोनों फोन में कैमरा और बैटरी के लिहाज से कई अंतर देखने को मिलेंगे। लॉन्च से पहले इनके बारे में कई तरह की डिटेल कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिये रिवील कर दी है।

    Hero Image
    आज लॉन्च होने वाली है ओप्पो रेनो 13 सीरीज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OPPO आज भारत में अपनी फ्लैगशिप रेनो 13 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। रेनो 13 लाइन-अप पिछले साल लॉन्च हुई रेनो 12 सीरीज का सक्सेसर है। सीरीज में दो स्मार्टफोन के लॉन्च किए जाने की खबर है। हम बताने वाले हैं कि आप ओप्पो के लॉन्च इवेंट को कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां देख पाएंगे लाइवस्ट्रीम

    ओप्पो रेनो 13 सीरीज (Oppo Reno 13 Series) आज शाम 5 बजे भारत में लॉन्च एंट्री करने के लिए तैयार है। इवेंट के लाइवस्ट्रीम को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। भारत में ये फोन Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। ओप्पो ने लॉन्च से पहले सीरीज के बारे में कई तरह की डिटेल सोशल मीडिया के जरिये शेयर कर दी है।

    एक्सपेक्टेड प्राइस

    रिपोर्ट के अनुसार OPPO Reno 13 सीरीज की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम होगी। वैनिला OPPO Reno 13 की कीमत 8GB/128GB मॉडल के लिए 37,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये हो सकती है। दूसरी ओर Reno 13 Pro की कीमत 12GB/256GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये और 12GB/512GB के लिए 54,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

    OPPO Reno 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन एक्सपेक्टेड

    डिस्प्ले- फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन कलर्स और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ FHD+ OLED पैनल शामिल होगा।

    प्रोसेसर- Reno 13 सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर परफॉर्मेंस के लिए लगाया जाएगा।

    बैटरी, चार्जिंग- वेनिला Reno 13 में 5,600mAh की बैटरी होगी, जबकि Pro में 5,800mAh की बैटरी से पावर लेगा। दोनों फोन 80W क्विक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेंगे।

    कैमरा- ओप्पो Reno 13 Pro में 50MP 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा होगा।

    ओएस- Reno 13 मॉडल एंड्रॉइड 15 बेस्ड ColorOS 15 कस्टम स्किन पर चलेंगे।

    AI फीचर्स - ओप्पो ने लॉन्च से पहले ही कई फीचर्स टीज कर दिए हैं। रेनो 13 सीरीज में AI लाइवफोटो, AI समरी और AI पॉलिश जैसी कैपिबिलटीज मिलेंगी।

    डिजाइन के लिहाज से स्मार्टफोन में प्रीमियम एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम, सीमलेस वन-पीस रियर ग्लास पैनल और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन होगा। ओप्पो रेनो 13 आइवरी व्हाइट और ल्यूमिनस ब्लू में उपलब्ध होगा, जबकि रेनो 13 प्रो ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट लैवेंडर में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 5699 रुपये में लॉन्च हुआ 5000 mAh बैटरी और एंड्रॉइड 14 वाला फोन, सेल भी हुई लाइव