Move to Jagran APP

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: जानें कौन है फ्लैगशिप सेगमेंट का बादशाह

ये दोनों फोन्स हर सेगमेंट में एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन बता रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 29 May 2019 04:06 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2019 08:55 AM (IST)
Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: जानें कौन है फ्लैगशिप सेगमेंट का बादशाह
Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: जानें कौन है फ्लैगशिप सेगमेंट का बादशाह

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo ने हाल ही में अपना Reno 10X Zoom स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को 39,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन शार्क-फिन फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन में और भी कई खासियतें दी गई हैं। भारतीय मार्केट में इस फोन की टक्कर OnePlus 7 Pro से होगी। इसकी कीमत 48,999 रुपये से शुरू होती है। ये दोनों फोन्स हर सेगमेंट में एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों फोन्स का कंपेरिजन बता रहे हैं।

loksabha election banner

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: डिजाइन-डिस्प्ले

Oppo Reno 10X Zoom में 6.65 इंच की कैपेसिटिव मल्टी टच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 फीसद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 X 1080 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 फीसद है। फोन में 967 फीसद NTS गैमुट, P3 कलर गैमुट डिस्प्ले सपोर्ट और कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसे ऑल-न्यू ग्रेडिएंट कलर यानी ओशियन ब्लू और जेड ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, OnePlus 7 Pro में 6.67 इंच का Fluid AMOLED Quad-HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फुल व्यू डिस्प्ले के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन नेबुला ब्लू, मिरर ग्रे और अल्मंड में लॉन्च किया गया है।

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

Oppo Reno 10X Zoom 2.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह फोन ColorOS 6.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। वहीं, OnePlus 7 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और एड्रेनो 640 जीपीयू से लैस है। इसमें 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। यह फोन OxygenOS पर आधारित एंड्रॉइड 9 पर काम करता है।

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: कैमरा सेगमेंट

Oppo Reno 10X Zoom में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल (F1.7) का है। दूसरा 8 (F2.2) और तीसरा 13 मेगापिक्सल (F3.0) मेगापिक्सल का है। इसका प्राइमरी कैमरा IMX586 F1.7 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 1/2.0 इंच का सेंसर दिया गया है। लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए 4 इन 1 रेजोल्यूसन फोकस तकनीक दी गई है। यह हाई-रेजोल्यूशन इमेज उपलब्ध कराती है। दूसरा 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस 1/3.13 इंच सेंसर के साथ आता है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए 120 डिग्री वाइड एंगल कैमरा का इस्तेमाल किया गया है। इससे ब्रॉड लैंडस्केप और कम स्पेस में भी अच्छे शॉट्स लिए जा सकते हैं। तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है जो 1/3.44 इंच के सेंसर के आता है। इसका अपर्चर f/3.0 है। यह PDAF सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी ने यह लेंस फोन के अंदर दिया है जिससे वो दूसर लेंस के साथ मर्ज होकर 10x Hybrid Zoom उपलब्ध कराता है। इन तीनों लेंस की फोकल लेंथ जब एक साथ काम करती हैं तो 10x Hybrid Zoom इफेक्ट क्रिएट होता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में F/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। यह फोन AI ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ आता है।

वहीं, OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। सेकेंडरी रियर कैमरे में f/2.2 अपर्चर के साथ OIS सेंसर दिया गया है। फोन के बैक में एक और 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह एक PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस) सेंसर है। फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्ल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: बैटरी सेगमेंट

Oppo Reno 10X Zoom को पावर देने के लिए 4065 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 40 घंटे तक का टॉकटाइम और 331 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देता है। वहीं, OnePlus 7 Pro को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो रैप चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: कीमत

Oppo Reno 10X Zoom के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है। वहीं, OnePlus 7 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है।

Oppo Reno 10X Zoom बनाम OnePlus 7 Pro: हमारा फैसला

डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन्स लगभग एक जैसे ही हैं। दोनों में से किसी को बेहतर बताना थोड़ मुश्किल है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। लेकिन OnePlus 7 Pro का तीसरा कैमरा Oppo Reno 10X Zoom से ज्यादा है। OnePlus में 16 मेगापिक्सल तो Oppo में 13 मेगापिक्सल है। दोनों फोन्स का फ्रंट कैमरा एक जैसा ही है। बैटरी के मामले में भी दोनों फोन्स एक जैसे हैं। दोनों में केवल 65 एमएएच का ही फर्क है। वहीं, इन दोनों की कीमत में भी ज्यादा फर्क नहीं है। OnePlus का हाई-एंड वेरिएंट 57,999 रुपये है। तो वहीं, Oppo का हाई-एंड वेरिएंट 49,990 रुपये में आता है। अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप दोनों में कोई भी फोन खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Flipkart Month-End Mobiles Fest: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ₹37,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Redmi 7A की कीमत और उपलब्धता का हुआ खुलासा, 6 जून से चीन में शुरू होगी सेल

BSNL के इन यूजर्स को मिलेगा अनिलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.