Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस होगी Oppo Reno 10 series, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 18 May 2023 09:35 PM (IST)

    Oppo Reno 10 series लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Oppo Reno 10 series की लॉन्च डेट सामने आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो रेनो 10 सीरीज को चीन में 24 मई को लॉन्च किया जाएगा। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    Oppo Reno 10 series is confirmed to be launched in China on May 24 Know Price Features Specifications

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो रेनो 10 सीरीज को 24 मई को चीन में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में बेसिक Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro Plus शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो रेनो 10 सीरीज के लिए लैंडिंग पेज को ओप्पो चाइना की वेबसाइट पर पहले ही लाइव कर दिया गया है, जिसमें इसके कुछ प्रमुख स्पेक्स का खुलासा किया गया है। कंपनी ने अपने वीबो हैंडल के जरिए जल्द ही लॉन्च होने वाले फोन के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की घोषणा की है। आइए आपको डिटेल से बताते हैं स्मार्टफोन के खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल पर। 

    Oppo Reno 10 series का कैमरा 

    ओप्पो ने अपने वीबो हैंडल के माध्यम से पुष्टि की कि Oppo Reno 10 Pro Plus में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और f/2.5 अपर्चर से लैस 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। अन्य दो सेंसर का खुलासा होना बाकी है। जारी किए गए पोस्टर के अनुसार, फोन के रियर पैनल पर एक एलईडी फ्लैश और सामने की तरफ एक पंच-होल हाउसिंग एक सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा, ओप्पो ने यह भी पुष्टि की कि आगामी रेनो 10 प्रो+ को ब्रिलियंट गोल्ड शेड में उपलब्ध कराया जाएगा।

    Oppo Reno 10 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स

    कंपनी ने फोन के स्टोरेज और रैम कॉन्फ़िगरेशन की भी पुष्टि की है। यह 16GB तक रैम और 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करेगा। यह ColorOS 13.1 पर चलेगा और इसमें MariSilicon X NPU होगा। हालांकि, अभी फोन की कीमत सामने नहीं आई है।

    इस बीच, ओप्पो रेनो 10 प्रो और प्रो + मॉडल को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा गया था, उम्मीद है फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन को मॉडल नंबर CPH2525 और CPH2521 के साथ लिस्ट किया गया था। लेकिन ओप्पो की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।