Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, कैमरा भी है कमाल; जानें कीमत

    ओप्पो ने भारत में अपनी K13 सीरीज के तहत नया Oppo K13x फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम है और इसमें 6.72 इंच का अल्ट्रा ब्राइट LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर, 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर्स हैं। यह फोन 7.99mm पतला है और IP65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसकी बिक्री 27 जून से शुरू होगी।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:22 PM (IST)
    Hero Image

    Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने भारत में अपनी K13 सीरीज के तहत एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार Oppo K13x को पेश किया है जिसकी कीमत तो 15,000 रुपये से कम है लेकिन इसमें कई कमाल के फीचर्स, शानदार डिजाइन और बढ़िया स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं। खास बात यह है कि ये डिवाइस सिर्फ 7.99mm पतला है और इसे मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच कलर में लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको 360-डिग्री आर्मर बॉडी मिलती है जो इसे सेगमेंट का सबसे दमदार फोन बना देता है। डिवाइस को आप ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल पार्टनर्स के जरिए जल्द ही खरीद पाएंगे। चलिए पहले फोन के कुछ खास फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo K13x के खास फीचर्स

    फीचर्स की बात करें तो ओप्पो के इस डिवाइस में आपको 6.72 इंच का अल्ट्रा ब्राइट LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है। साथ ही फोन में 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट देखने को मिल रहा है। डिवाइस कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन ऑफर करता है। डिवाइस मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर से लैस है, जो 6nm पर बेस्ड है और 8GB तक LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑफर करता है। ओप्पो के इस बजट डिवाइस में भी आपको Android 15 के साथ ColorOS 15 मिल जाता है। साथ ही फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Oppo K13x के कैमरा फीचर्स

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। अन्य हाइलाइट्स फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट, USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, NFC और डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 सर्टिफिकेशन ऑफर करता है।

    Oppo K13x की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो ओप्पो K13x 5G के बेस वेरिएंट जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है इसका प्राइस 11,999 रुपये है। जबकि डिवाइस के दूसरे वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला टॉप-एंड वैरिएंट 14,999 रुपये में आता है। हालांकि कंपनी लॉन्च ऑफर के साथ 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। डिवाइस की पहली सेल 27 जून से शुरू होगी।