Move to Jagran APP

PUBG खेलने का है शौक तो यहां मिलेगा गेम खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम

PUBG MOBILE India Series 2019 कहा जा रहा है। यह भारत में एक नेशनल लेवल इवेंट के तौर पर खेला जाएगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 03:58 PM (IST)Updated: Sat, 19 Jan 2019 06:37 PM (IST)
PUBG खेलने का है शौक तो यहां मिलेगा गेम खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम
PUBG खेलने का है शौक तो यहां मिलेगा गेम खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आपको गेमिंग का शौक है तो आपने PUBG जरुर खेला होगा। PUBG यानी PlayerUnknown’s Battlegrounds ने पिछले कुछ महीनों में गेमिंग की दुनिया में पहला स्थान हासिल किया है। PUBG Mobile को गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने भारत में PUBG Mobile टूर्नामेंट को स्पॉन्सर करने की घोषणा की है। इस टूर्नामेंट के तहत जीतने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।

loksabha election banner

इस टूर्नामेंट को PUBG MOBILE India Series 2019 कहा जा रहा है। यह भारत में एक नेशनल लेवल इवेंट के तौर पर खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को तीन महीने में 4 अलग-अलग स्टेजेज के तौर पर खेला जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेंगे।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

  • आपको बता दें कि इस सीरीज में केवल स्टूडेंट्स ही हिस्सा ले पाएंगे। इसे जीतने के लिए आपको कम से कम 20 लेवल का PUBG प्लेयर होना होगा।
  • PUBG मोबाइल इंडिया की वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपनी ईमेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।
  • जैसा कि हमने आपको बताया इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और यह 23 जनवरी तक चलेंगे।
  • क्वॉलिफायर गेम 21 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा। इस दौरान आपको रजिस्टर्ड स्कॉयड के साथ 15 इरैंगल मैच खेलने होंगे।
  • 10 फरवरी से 24 फरवरी तक प्ले ऑफ होगा इसमें टॉप 2000 टीम्स पहुंच पाएंगी।
  • इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले 10 मार्च को होगा जहां सिर्फ 20 टॉप टीम पहुंचेंगी। टूर्नामेंट के दौरान यूजर्स के पास लेटेस्ट वर्जन का PUBG होना अनिवार्य है।

जानें किसको मिलेगा कितना इनाम:

इस टूर्नामेंट में प्राइस मनी 1 करोड़ रुपये है। जीतने वाली टीम को 30,00,000 रुपये मिलेंगे। दूसरे स्थान पर पहुंचने वाली टीम को 10,00,000 और तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली टीम को 5,00,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे ही टॉप 10 टीम को प्राइस मनी दिया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग कैटिगरी में इनाम भी अलग-अलग हैं।

  • MVP- इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा बार MVP मिलने वाले प्लेयर्स होंगे
  • The Exterminators- इसमें मैक्सिमम स्किल्स वाले प्लेयर होंगे
  • The Healers- सबसे ज्यादा रिवाइव करने वाले प्लेयर्स
  • The Redeemer- सबसे ज्यादा बार हेल्थ रिस्टोर करने वाले प्लेयर्स
  • The Long Ranger- गेम में सबसे ज्यादा सर्वाइव करने वाले प्लेयर्स
  • The Rampage Freak- एक गेम में सबसे ज्यादा किल करने वाले प्लेयर्स 

यह भी पढ़ें:

Kumbh Mela 2019: Jio से Airtel तक कंपनियां कुंभ श्रद्धालुओं को दे रहीं ये सर्विसेज, पढ़ें डिटेल्स

TRAI ने दिया Reminder, 31 जनवरी से पहले कर लें अपने मनपंसद चैनल का चुनाव

Honor 10 Lite भारत में 13999 रु की शुरुआती कीमत में लॉन्च, ड्यूल रियर कैमरा समेत ये हैं खासियतें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.