Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो के पहले टैबलेट Oppo Pad Air समेत ये 4 प्रोडक्ट भारत में 18 जुलाई को होंगे लॉन्च, जानें डीटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 01:38 PM (IST)

    स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो का एक मेगा इवेंट 18 जुलाई को भारत में आयोजित होगा। इस इवेंट में ओप्पो रेनो 8 और ओप्पो रेनो 8 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ओप्पो का पहला टैबलेट लॉन्च होगा। इसके अलावा Oppo Enco X2 इयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा।

    Hero Image
    Photo Credit - Oppo Upcoming Mega Event

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) अपना पहला टैबलेट Oppo Pad Air भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसकी लॉन्चिंग 18 जुलाई के मेगा इवेंट में होगी। इस इवेंट में Oppo Reno 8, 8Pro स्मार्टफोन समेत oppo Enco X2 इयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। OPPO Pad Air को 6nm बेस्ड ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। यह इंडस्ट्री का पहला Sunset Dune 3D टेक्सचर वाला टैबलेट होगा। जबकि OPPO Enco X2 इयरबड्स इंडस्ट्री लीडिंग एक्टिव न्वॉइज कैंसिलेशन के साथ आएगा। यह पहला इयरबड्स होगा, जिसमें Dolby Atmos Binaural रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo Enco X2 के स्पेसिफिकेशन्स

    ओप्पो के पहले टैबलेट में पावर इफिशिएंट 6nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा। यह चिपसेट AI System Booster 2.1 सपोर्ट के साथ आएगा। टैबलेट में स्मूथ मल्टी-टॉस्किंग के साथ लैग फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा। यह चिपसेट हाई-रेजोल्यूशन स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही आसानी से ऐप से 3D मोबाइल गेम में स्विच कर सकेंगे।

    Oppo Reno 8 के स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo Reno 8 सीरीज के स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। साथ ही 2MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया जाएगा। Oppo Reno 8 मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि Oppo Reno 8 Pro में मीडियाटेक Dimensity 8100 MAX प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है। Oppo Reno 8 सीरीज फोन में 4500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।