Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होंगे Oppo के दो दमदार स्मार्टफोन, AI फीचर्स और 100W सुपरवूक चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

    Updated: Fri, 25 Oct 2024 07:30 PM (IST)

    ओप्पो ग्लोबल मार्केट में Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन्हें हाल ही में चाइनीज मार्केट में लाया गया है। दोनों ही फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी और मीडियाटेक के चिपसेट से लैस हैं। इनमें एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इन्हें फ्लैगशिप सेगमेंट में लाया जा रहा है।

    Hero Image
    जल्द लॉन्च होंगे ओप्पो के दो फ्लैगशिप फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज के तहत चाइना में Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने इस सीरीज के ग्लोबल लॉन्च की घोषणा भी कर दी है। इन दोनों ही फोन्स को नवंबर में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इनकी एंट्री भारत में भी जल्द ही होगी। इनकी सटीक लॉन्च का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। इन्हें नवंबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Find X8 सीरीज हैसलब्लैड मास्टर कैमरा सिस्टम के साथ पेश की गई है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक चिपसेट है। दोनों फोन कलरओएस 15 पर चलते हैं। इनमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है।

    Oppo Find X8 सीरीज स्पेसिफिकेशन

    दोनों स्मार्टफोन में हाई रेजॉल्यूशन सपोर्ट वाली LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। Find X8 की स्क्रीन का साइज 6.59 इंच और Find X8 Pro की स्क्रीन 6.78 इंच की है। माइक्रो कर्व्ड स्क्रीन 1Hz से 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

    प्रोसेसर और स्टोरेज

    इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे 16GB LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए इसमें वीसी-कूलिंग सिस्टम दिया गया है। दोनों फोन ओप्पो के ColorOS 15 बेस्ड एंड्रॉइड 15 पर चलते हैं।

    कैमरा सेटअप

    Find X8 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP Sony LYT-700 मेन सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करने वाला टेलीफोटो लेंस दिया गया है। Find X8 Pro में क्वाड कैमरा सिस्टम है, इसमें 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। दोनों में 120x डिजिटल जूम, हाइपर टोन इमेज इंजन और हैसलब्लैड पोर्टेट मोड दिया गया है। इनमें 32 MP Sony IMX615 सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    AI फीचर्स और बैटरी

    इन दोनों स्मार्टफोन में एआई इरेज, एआई एंटी रिफ्लेक्शन, एआई डी-ब्लर जैसे एआई फीचर्स दिए गए हैं। Find X8 में 5,630mAh की बैटरी और X8 Pro में 5,910mAh की बैटरी है। दोनों को ही 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है। इन्हें 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी हासिल है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इन्हें IP68 की रेटिंग मिली हुई है। कंपनी इन्हें फ्लैगशिप सेगमेंट में लेकर आ रही है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus यूजर्स की मौज! OxygenOS 15 अपडेट हुआ लॉन्च, फोन चलाने का मजा होगा दोगुना