Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo के तीन 7000mAh बैटरी वाले शानदार 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 32MP सेल्फी कैमरा भी

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:00 PM (IST)

    ओप्पो 15 सितंबर को भारत में अपनी नई F31 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में F31 F31 Pro और F31 Pro Plus शामिल हो सकते हैं जिनमें 7000mAh की बैटरी होगी। टॉप मॉडल में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट और 24GB तक रैम हो सकती है। तीनों फोन में बेहतर कूलिंग सिस्टम और AI फीचर्स भी मिलेंगे।

    Hero Image
    Oppo के तीन 7000mAh बैटरी वाले शानदार 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 32MP सेल्फी कैमरा भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo कल यानी 15 सितंबर को भारत में अपनी नई F31 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस लाइनअप के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिन्हें दमदार ड्यूरेबिलिटी और बेहतर बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी F31, F31 Pro और F31 Pro Plus पेश कर सकती है। तीनों डिवाइस के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। बैटरी की बात करें तो सभी डिवाइस 7000mAh की बैटरी के साथ आएंगे। आइए जानते हैं सीरीज के सभी डिवाइस में और क्या खास होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F31 सीरीज के खास फीचर्स

    रिपोर्ट से पता चलता है कि ओप्पो f31 प्रो प्लस, जो कि सीरीज का टॉप एंड मॉडल होने वाला है, उसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में 24 जीबी तक की रैम हो सकती है, जो 12 जीबी वर्चुअल रैम को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही डिवाइस को ठंडा रखने के लिए बेहतर वेपर चैंबर भी मिलने वाला है, जो फोन को गर्म होने से बचाएगा।

    इस सीरीज का f31 प्रो मॉडल मीडियाटेक के 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें भी 24जीबी तक की रैम हो सकती है। इसके साथ ही इस फोन को बेहतर थर्मल कंट्रोल के लिए ग्रेफाइट शीट के साथ 4363 वर्ग मिमी का वेपर चैंबर भी होगा।

    इस सीरीज का सबसे बेस नॉन प्रो वेरिएंट भी मीडियाटेक के प्रोसेसर से लैस होगा, जहां आपको मीडियाटेक का 6300 चिपसेट देखने को मिलने वाला है, इसके साथ ही इस फोन को बेहतर कूलिंग सिस्टम भी मिलने वाला है, यानी देखा जाए तो तीनों ही फोन में आपको हीटिंग की समस्या काफी कम देखने को मिल सकती है।

    मिलेंगे कई जबरदस्त AI फीचर्स  

    कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया जा रहा है कि ये डिवाइस AI फीचर्स से लैस होंगे, जिनमें रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन और ट्रांसलेशन के लिए AI वॉयसस्क्राइब, कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही तीनों डिवाइस में AI कॉल असिस्टेंट और डॉक्यूमेंट एडिटिंग, रीराइटिंग के लिए OPPO डॉक्स, ड्राफ्ट को रीस्ट्रक्चर या सही करने के लिए नोट्स असिस्टेंट और इमेज को एडिट करने, टेक्स्ट में बदलने के लिए स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर भी मिलेगा।

    Oppo F31 सीरीज के कैमरा फीचर्स

    इस सीरीज के तीनों ही डिवाइस में बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलने वाला है। टॉप-एंड F31 प्रो प्लस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी माइक्रो सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, जबकि प्रो मॉडल में भी ऐसा ही कैमरा सेटअप मिल सकता है।

    हालांकि बेस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के पोर्ट्रेट लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है लेकिन सीरीज के सभी मॉडल्स में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट और डुअल-व्यू वीडियो समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ghibli और 3D मॉडल के बाद इस नए फोटो ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई हलचल! आप भी ऐसे बदलें अपनी तस्वीर