Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo ने लॉन्च किए 7000mAh बैटरी वाले तीन शानदार 5G स्मार्टफोन, देखें सभी की कीमत और फीचर्स

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:51 PM (IST)

    ओप्पो ने भारतीय बाजार में F31 सीरीज के तहत तीन नए 5G स्मार्टफोन - ओप्पो F31 F31 प्रो और F31 प्रो+ लॉन्च किए हैं। कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस बेहतर परफॉर्मेंस लंबी बैटरी लाइफ और ड्यूरेबिलिटी प्रदान करते हैं। F31 और F31 प्रो में मीडियाटेक चिपसेट हैं जबकि F31 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट है।

    Hero Image
    Oppo ने लॉन्च किए 7000mAh बैटरी वाले तीन शानदार 5G स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने इंडियन मार्केट में अपने एक दो नहीं बल्कि तीन नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं जिसे कंपनी ने अपनी नई F31 सीरीज के तहत पेश किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने ओप्पो F31, F31 प्रो और F31 प्रो+ मॉडल को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इन सभी डिवाइस में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस, ज्यादा वक्त तक चलने वाली बड़ी बैटरी और बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरीज के सबसे बेस मॉडल F31 और F31 प्रो में मीडियाटेक 6300/7300 एनर्जी चिपसेट दिया गया है, जबकि फ्लैगशिप F31 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट मिलता है। डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी भी मिल रही है। साथ ही डिवाइस में IP66/IP68/IP69 वाटर रेजिस्टेंस, MIL-STD-810H-सर्टिफाइड 360° आर्मर बॉडी मिल जाती है। चलिए सभी डिवाइस की पहले कीमत जान लेते हैं...

    Oppo F31 Pro+, F31 और F31 की कीमत

    कीमत की बात करें तो ओप्पो F31 5G की स्टार्टिंग प्राइस 22,999 रुपये है, जबकि सीरीज के F31 प्रो 5G की कीमत 26,999 रुपये से शुरू हो जाती है। जबकि इस सीरीज के टॉप-एंड ओप्पो F31 प्रो+ की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। इन डिवाइस की पहली सेल 19 सितंबर से फ्लिपकार्ट, अमेजन और ओप्पो ई-स्टोर पर शुरू होगी।

    Oppo F31 के स्पेसिफिकेशन

    ओप्पो के इस डिवाइस में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 AMOLED डिस्प्ले मिलती है। यह फोन मीडियाटेक 6300 एनर्जी चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक LPDDR4x रैम मिलती है। डिवाइस में 7,000 mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। जबकि 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    Oppo F31 Pro के स्पेसिफिकेशन

    सीरीज के इस प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में मीडियाटेक 7300 एनर्जी चिपसेट और 5219 mm² का सुपरकूल VC सिस्टम दिया गया है जो फोन को काफी कूल रखता है। इस डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X रैम मिल रही है जिसके साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन में 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर कर रहा है।

    Oppo F31 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

    सीरीज टॉप एन्ड मॉडल में भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा बड़ा 6.8-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट और जबरदस्त VC सिस्टम भी दिया गया है। यह डिवाइस भी 7,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इस फोन में भी आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। जबकि सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Ghibli और 3D मॉडल के बाद इस नए फोटो ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई हलचल! आप भी ऐसे बदलें अपनी तस्वीर