Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F31 Series भारत में जल्द दे सकती है दस्तक, Pro+ वेरिएंट में मिल सकती है 7000mAh बैटरी

    Oppo अपनी F31 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार लाइनअप में Oppo F31 Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ शामिल हो सकते हैं। नई F31 सीरीज में F29 सीरीज़ के मुकाबले सिर्फ मामूली अपग्रेड मिलने की उम्मीद है जैसे बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस और मजबूत बॉडी। लॉन्च सितंबर 2025 में हो सकता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    Oppo F31 series को लेकर डिटेल सामने आई है। Photo- Oppo F29 Pro 5G.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo F31 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है, ऐसा एक टिपस्टर ने बताया। लेटेस्ट लीक से पता चला है कि Oppo F31, Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ तीनों मॉडल देश में आने वाले हैं। लॉन्च से पहले, एक टिपस्टर ने लाइनअप में से एक हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि फोन्स F29 सीरीज की तुलना में मामूली अपग्रेड के साथ आ सकते हैं, जिसे मार्च में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F31 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    X (पहले Twitter) पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) के मुताबिक, Oppo F31 Pro+ वेरिएंट भारत में लॉन्च हो सकता है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। ये फोन Oppo F31 सीरीज का हिस्सा होगा, जिसमें Oppo F31 और Oppo F31 Pro भी शामिल हैं।

    Oppo F31 Pro+ में फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है और ये Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसमें 12GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। चीनी स्मार्टफोन मेकर इस हैंडसेट में 7,000mAh की बैटरी भी दे सकता है।

    हाल की एक रिपोर्ट में कहा गया कि Oppo F31 सीरीज सितंबर में भारत में लॉन्च हो सकती है। शुरू में लाइनअप में सिर्फ Oppo F31 और Oppo F31 Pro होने की जानकारी थी, लेकिन लेटेस्ट लीक के मुताबिक अब तीन फोन्स इस लाइनअप में शामिल हो सकते हैं।

    रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि Oppo F31 सीरीज में F29 सीरीज की तुलना में कैमरा या चिपसेट में बड़े अपग्रेड नहीं मिलेंगे। हालांकि, इसमें 'एन्हांस्ड' 360-डिग्री आर्मर बॉडी ड्यूरेबिलिटी और 'सिग्निफिकेंट' नेटवर्क परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट मिलने की संभावना है।

    कंपनी के मौजूदा Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G मॉडल मार्च 2025 में भारत में लॉन्च हुए थे। दोनों फोन्स में 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 1,200nits ब्राइटनेस है। स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट पर चलता है, जबकि Pro वेरिएंट में Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर है।

    कैमरा की बात करें तो Oppo F29 5G और F29 Pro 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है, जिसमें 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है। फ्रंट में दोनों फोन्स में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Jio ग्राहकों को तीन महीने के लिए फ्री मिल रहा है ये प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका