OPPO F31 Series 5G- 18 लिक्विड रेजिस्टेंस और 360° आर्मर बॉडी के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस, कीमत Rs 30000 से कम
OPPO F31 सीरीज 5G स्मार्टफोन जिसमें OPPO F31 प्रो 5G और OPPO F31 5G शामिल हैं 30000 रुपये से कम में एक बेहतर विकल्प है। यह फोन 18 लिक्विड रेजिस्टेंस और 360° आर्मर बॉडी के साथ आता है जो इसे पानी और धूल से बचाता है। इसमें शक्तिशाली चिपसेट 7000mAh की बैटरी और प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन आज हमारे लिए एक समाधान की तरह बन गया है। हम इसके बिना किसी काम की कल्पना नहीं कर सकते। हालांकि, करियर की शुरुआत करने वाले प्रोफेशनल्स, कॉन्टेंट क्रिएटर या किसी छात्र के लिए नया फोन लेना सस्ता सौदा नहीं है। पैसे इकट्ठे करने पड़ते हैं, बजट बनाना पड़ता है। लेकिन, मुश्किल तब आती है जब कुछ महीने पहले लिया गया फोन पानी में गिरने की वजह से डैमेज हो जाता है। फिर क्या, रिपेयर के लिए पैसे दो या नया फोन खरीदो। दरअसल, हम भारतीयों के लिए फोन एसेट की तरह है, जिसका हम भरपूर इस्तेमाल करते हैं, उस पर गेम खेलते हैं, फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करते हैं, स्मार्ट टूल्स का इस्तेमाल करके प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं। लेकिन इन सबके साथ-साथ हमारे लिए फोन का डिजाइन और ड्युरेबिलिटी भी जरूरी होता है। हम नहीं चाहते हैं कि फोन गिरने या गीले होने की वजह से खराब हो जाए।
इसलिए, अगर आपको अपने फोन में परफॉर्मेंस और डिजाइन के साथ हर तरह के डैमेज से प्रोटेक्शन चाहिए, तो OPPO F31 Series 5G (OPPO F31 Pro 5G और OPPO F31 5G) एक बेहतर विकल्प है। यह बेस्ट फोन अंडर Rs 30000 है।
18 लिक्विड रेजिस्टेंस और 360° आर्मर बॉडी - हर तरह के डैमेज से सुरक्षा
पिछले हफ्ते दोस्त के फोन पर कॉफी गिर गई, साफ करने में काफी समय लगा, हालांकि डिवाइस चलने लगा, लेकिन कोई गारंटी नहीं थी कि यह फोन आगे खराब नहीं होगा। अचानक फोन का गिरना, बारिश में फोन का गीला होना, फोन पर चाय या जूस का गिरना आदि, ये कुछ ऐसी स्थितियां हैं, जिनकी वजह से फोन डैमेज होता है। OPPO F Series शुरू से यूजर्स को वॉटरप्रूफ और ड्युरेबिलिटी का भरोसा देता आया है। इसी कड़ी में OPPO F31 Series 5G अपने सेगमेंट में अबतक का बेहतरीन अपडेट है। इसके पीछे की वजह है - 18 लिक्विड रेजिस्टेंस और 360° आर्मर बॉडी।
काउंटरपॉइंट रिसर्च और OPPO India ने इंडिया स्मार्टफोन ड्यूरेबिलिटी कंज्यूमर स्टडी 2025 नाम से एक सर्वे किया। इस सर्वे में बताया गया कि 86% यूजर्स ड्युरेबिलिटी को सकारात्मक रेटिंग मानते हैं। वहीं, 78% यूजर्स बारिश या पानी वाली जगहों पर अपने फोन को नहीं ले जाना चाहते। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने सबसे पहले OPPO F31 Series 5G के लिक्विड रेजिस्टेंस को परखा और इसका जबरदस्त इस्तेमाल किया। इसको पानी में डाला, बारिश में भिगोया, इस पर दूध, जूस, चाय और कोल्ड ड्रिंक जैसे डेली बेवरेज डालकर देखे, खाने का तेल डाला, फ्रिज का ठंडा पानी गिराया, इसे गिली मिट्टी में फेंका। यह सब करने के बाद इसे साबुन और डिटर्जेंट से धोया। एक आम यूजर की तरह हमने सोचा कि फोन अब डैमेज हो चुका होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह फोन नेक्स्ट लेवल वॉटर रेजिस्टेंस प्रदान करता है। यह IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिनसे इसे एक फुल-लेवल वॉटर सर्टिफिकेशन मिलती है। इससे फोन को धूल-मिट्टी, पानी/लिक्विड और 80°C तक हाई प्रेशर वाले पानी से प्रोटेक्शन मिलता है। हमने देखा कि फोन पर इन सबका असर दिखाई नहीं देता है। क्योंकि, वॉटर-रेजिस्टेंस ब्रीथेबल फिल्म के साथ सील्ड माइक्रोफोन, लिक्विड सिलिकॉन और सीलिंग रिब्स के साथ ढाले गए वॉटरप्रूफ सिम ट्रे और एक इक्वलाइजेशन झिल्ली लिक्विड और डस्ट को रोकते हैं और एयर फ्लो को बरकरार रखते हैं। ये खूबियां अचानक टेंपरेचर में हो रहे बदलाव या हर तरह के वॉटर एक्सपोजर से सुरक्षा देने में मददगार हैं, जो फोन को एक वॉटरप्रूफिंग चैंपियन बनाते हैं।
सर्वे में बताया गया कि 67% से अधिक यूजर्स फिजिकल डैमेज के कारण अपने फोन की मरम्मत करवाते हैं या उसे बदलते हैं। डैमेज फोन की रिपेयरिंग या नया फोन लेना, एक खर्चीला मामला है। OPPO F31 Series 5G में लिक्विड रेजिस्टेंस के साथ डैमेज प्रूफ 360° आर्मर बॉडी मिलती है। इसका मतलब यह हुआ कि फोन एक निश्चित हाईट से गिरने या टकराने के बाद सुरक्षित रहेगा। हमने लगातार फोन गिराकर देखा। जैसे जेब में डालते वक्त, टेबल से उठाते वक्त, खड़े होकर फोन इस्तेमाल करते वक्त, फोन को कुछ नहीं हुआ। फोन गिरता है तो सबसे ज्यादा नुकसान मदरबोर्ड का होता है, यह महंगा नुकसान है। इसकी रिपेयरिंग में कम से कम 5 हजार रुपए लग जाते हैं। लेकिन इस फोन में मदरबोर्ड की सुरक्षा के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड एलॉय (AM04) मिलता है। यह फोन मल्टी-लेयर एयरबैग कुशनिंग के साथ आता है, जिससे कैमरा, स्पीकर और बैटरी सुरक्षित रहते हैं। वैसे, ब्रांड ने फोन की ड्युरेबिलिटी को जांचने के लिए 7 मिलिट्री स्टैंडर्ड (MIL-STD-810H-2022) के साथ टेस्ट किए, जिसमें शामिल है एक्सट्रीम हीट, फ्रीजिंग वॉटर, डस्ट, सैंड और शॉक। लेकिन, अब्जॉर्प्शन स्ट्रक्चर और फ्लैगशिप ग्रेड मटेरियल्स के इस्तेमाल से फोन अंदर-बाहर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।
एस्थेटिक और कंफर्ट में अव्वल
एस्थेटिक और कंफर्ट से प्रोडक्ट की वैल्यू बढ़ जाती है। इसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इस मामले में OPPO F31 Series 5G अव्वल है। इसका OPPO F31 Pro 5G फोन 7.96mm अल्ट्रा स्लिम है और इसका वजन 190 ग्राम हल्का है, जिससे यह फोन मुझे हैंडी लगा। इसमें 6.5-इंच फ्लैट AMOLED डिस्प्ले और 1400nits पीक ब्राइटनेस मिलता है। जबकि इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93% है। इससे कम बेजेल के साथ Netflix पर वीडियो देखते समय कलर और कंट्रास्ट बेहतर रहा। इसका डिस्प्ले विजुअल एक्सपीरियंस को ज्यादा इमर्सिव बना देता है। यह दो खूबसूरत कलर में आता है- डेजर्ट गोल्ड और स्पेस ग्रे। मेरा इसके कलर और डिजाइन से सीधा कनेक्शन जुड़ गया और लग्जरी एहसास हुआ। यह एक्सपीरियंस दूसरे फोन OPPO F31 5G के साथ भी मिलता है। हालांकि, इसका वजन 185 ग्राम है। यह तीन कलर मिडनाइट ब्लू, क्लाउड ग्रीन और ब्लूम रेड में उपलब्ध है। मुझे लगता है कि OPPO F31 Series 5G के कलरफुल स्मार्टफोन भारत के फेस्टिव और वेडिंग माहौल में पर्सनल और कल्चरल वैल्यू देंगे।
खास बात यह कि OPPO F31 Series 5G में फ्लिकर फ्री डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलती है। यह टेक्नोलॉजी स्क्रीन फ्लिकर को कम करने के लिए 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग का उपयोग करती है, विशेष रूप से लो ब्राइटनेस के समय। मैंने फोन को कई घंटों तक इस्तेमाल किया, गेम खेला और मूवी देखा। लेकिन, आंखों पर तनाव और थकान महसूस नहीं हुआ, और हेडेक भी नहीं हुआ। यह टेक्नोलॉजी उनके लिए बेस्ट है, जो फोन पर पूरे दिन काम करते हैं या ट्रैवल करते समय फोन पर घंटो विजुअल देखते हैं।
पावरफुल चिपसेट के साथ ज्यादा इमर्सिव गेमिंग सेशन
आज का युवा परफॉर्मेंस के साथ समझौता नहीं करता, चाहे बात चिपसेट की हो या फिर बैटरी की। OPPO F31 Pro 5G में पावरफुल चिपसेट MediaTek Dimensity 7300 Energy मिलता है। यह 4nm फ्लैगशिप प्रोसेसर है और इसमें 8 कोर ARM CPU और ARM Mali GPU मिलता है। इसमें एडवांस AI NPU 655 दिया गया है। यह प्रोसेसर 20% बेटर एनर्जी एफिशिएंसी और 20% फास्टर FPS प्रदान करता है। इससे मुझे BGMI जैसे हेवी गेम खेलते समय स्मूथ और ज्यादा रेस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस मिला। FPS ने सिस्टम लेटेंसी को बहुत कम कर दिया और फास्ट रिएक्शन दिए। इस तरह पावरफुल चिपसेट होने से ज्यादा इमर्सिव गेमिंग सेशन चला। इस दौरान फोन गर्म नहीं होता, क्योंकि इसमें 5,219mm² SuperCool VC System मिलता है, जो 45°C में भी स्टेबल रहता है। गेम में स्मूथर एनिमेशन और एकुरेसी चाहने वाले युवाओं के लिए यह फोन लाजवाब है। दूसरी तरफ, OPPO F31 5G में यूजर्स को MediaTek Dimensity 6300 Energy मिलता है, जो एक 6nm फ्लैगशिप चिप है। इसमें 11% बेटर एनर्जी एफिशिएंसी और 13% फास्टर FPS मिलता है।
परफॉर्मेंस का मतलब केवल स्पीड नहीं है। यूजर्स को स्पीड के साथ लगातार परफॉर्मेंस मिले यह भी जरूरी है। OPPO का Trinity Engine और Luminous Rendering Engine इस काम को बखूबी करते हैं। OPPO F31 Series 5G में मौजूद इस डुअल इंजन से ऐप तेजी से खुले और लोड के समय रुकावट नहीं देखी गई। हमने पाया कि फोन में लैग, लेटेंसी, फ्लिकर और क्रैश की समस्या नहीं आती है। इस डुअल सिस्टम से ऐप इंस्टॉलेशन और ऐलबम लोडिंग की स्पीड बढ़ जाती है, साथ इससे लॉन्गर बैटरी लाइफ मिलती है। परफॉर्मेंस में कंसिस्टेंसी होने से यह फोन कैब ड्राइवर, डिलीवरी पार्टनर, शॉपकीपर और बैंकिंग व इंश्योरेंस का काम करने वाले एजेंट में काफी पसंद किया जाएगा, क्योंकि ऐप को खेलने से लेकर बंद करने तक, और ऑनलाइन डेटा इंट्री का काम ये लगातार और स्मूथ तरीके से करता है। यह ऐप स्विचिंग और मल्टी टास्किंग में मदद करता है।
7000mAh की बैटरी के अलावा बायपास चार्जिंग- चेरी ऑन दी केक
पूरे दिन फोन का इस्तेमाल करने के बाद लगभग 60% बैटरी ड्रेन हुई। दरअसल, OPPO F31 Series 5G में पांच साल की ड्यूरेबिलिटी के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसने हमारा पूरा साथ दिया। दिन में कहीं भी महसूस नहीं हुआ कि फोन चार्ज करना है। रात के समय फोन को चार्ज पर लगाया, इसके 80W SUPERVOOC फ्लैश चार्ज ने बैटरी को जल्दी चार्ज कर दिया। यह 30 मिनट में 0–58% तक चार्ज कर देता है। ट्रैवल करने वाले व्लॉगर या हेक्टिक लाइफ जीने वालों के लिए यह फास्ट चार्ज बहुत उपयोगी है।
इसमें एक खास फीचर है- बायपास चार्जिंग। इसका हमने उस समय इस्तेमाल करके देखा, जब गेमिंग सेशन लंबा चला। इसकी मदद से पावर बैटरी के बजाय फोन के कंपोनेंट को सीधे सप्लाई होता है। इसका फायदा यह है कि चार्ज करते समय बैटरी गर्म नहीं होती। यूजर्स खासकर गेमर्स के लिए यह फीचर चेरी ऑन दी केक है।
प्रोफेशनल फोटोग्राफी और 4K रेजोल्यूशन के साथ वीडियो कॉन्टेंट - कहीं भी कभी भी
OPPO F31 Series 5G के साथ कॉन्टेंट क्रिएशन का मजा बढ़ जाता है। इसके OPPO F31 Pro 5G में मेन कैमरा 50MP का है जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। इसमें F/1.8 लेंस अपर्चर और 1-10 x जूम मिलता है, जिससे बेहतर फोटोग्राफी होती है। क्लिक किए फोटो में शार्पनेस, फोकस, डिटेलिंग और कलर एकुरेसी देखी गई। इसमें 2MP मोनोक्रोम कैमरा मिलता है। बात करें फ्रंट कैमरा की तो यह 32MP के साथ आता है, जो सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए अच्छी सेल्फी लेता है। हमने कुछ सेल्फी लिए, इमेज शार्प और क्लियर दिखाई दिए। इसके अलावा, हमने इस फोन के जरिए 4K 30fps पर मार्केट की वीडियो रिकॉर्डिंग की, जो स्टोरी कैप्चर हुई, उसमें स्मूथ और रियलिस्टिक फील दिखा। वीडियो बनाने वाले कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए यह फीचर जरूरी है। फेस्टिवल के दौरान आप कैमरे की मदद से डायनेमिक एटमॉस्फेयर और डिटेल्स टेक्सचर को कैप्चर कर सकते हैं।
वैसे, OPPO F31 5G में OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है, जिससे बेहतर फोटोग्राफी होती है। सेल्फी और वीडियो कैमरा के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। OPPO F31 Series 5G में अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड मिलता है। इसे टेस्ट करने के लिए हमने पानी से भरे बकेट में कुछ तस्वीरें खींची, उसमें रखे लाफिंग बुद्धा की तस्वीरें बहुत क्लियरआई। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स 4K रेजोल्यूशन के साथ वीडियो कॉन्टेंट बना सकते हैं।
AI कैमरा फीचर्स - लाइट ट्रेल्स और मोशन को कैप्चर करके क्रिएटिविटी को दिखाएं
OPPO F31 Series 5G में AI कैमरा फीचर्स की भरमार है। हमने हर एक फीचर्स का इस्तेमाल किया। इसने फोटोग्राफी में आने वाले कई हर्डल को रियल-टाइम में मॉनिटरिंग की और एफिशिएंटली टास्क को पूरा किया। जैसे फोटो खींचते वक्त आंखें बंद हो जाना आम बात है। इसमें AI Perfect Shot न केवल बंद आखों को खोल देता है, बल्कि एक्सप्रेशन का ऑप्शन भी देता है।
इसमें AI Recompose का फीचर है, जिसे प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए तैयार किया गया है। इसने हमारे द्वारा खींची गई तस्वीरों पर डिस्टॉर्शन को फिक्स कर दिया, साथ ही अलग-अलग फिल्टर्स भी दिए। हमने AI Clarity Enhancer के जरिए ब्लर कार को डिटेलिंग के साथ क्लियर कर दिया। आप इसके जरिए 10X zoom पर खींचे गए ब्लर फोटो को आसानी से क्लियर कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें सब्जेक्ट पर पड़ने वाले रिफ्लेक्शन को हटाने के लिए AI Reflection Remover, ब्लर फोटो को अनब्लर करने के लिए AI Unblur और गैरजरूरी ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए AI Eraser 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सभी कैमरा फीचर्स Gen Z के लिए टूल्स की तरह हैं, जहां वो फेस्टिवल में लाइट ट्रेल्स और मोशन को कैप्चर करके AI कैमरा फीचर्स की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को दिखा सकते हैं।
रियल-वर्ल्ड कंडीशन में बड़े काम का है यह फोन
OPPO F31 Series 5G में आपको Hunter Antenna Architecture मिलता है, जो OPPO का अपना एंटीना सिस्टम है। फोन में इस एंटीना का लेआउट कवरेज 91.6% है, जो इंडस्ट्री में ज्यादा है। इससे पिछली जनरेशन के मुकाबले 60% अधिक सिग्नल स्ट्रेंथ मिलती है। इससे हमें भीड़भाड़ वाले मॉल में बेहतर नेटवर्क मिला। इसके अलावा, यह फोन लंबे समय तक स्मूथली ऑपरेट होगा, यानी 72 महीने (6 साल) तक एक्सट्रीम इस्तेमाल के बाद भी इसकी फ्लुएंसी बरकरार रहेगी। क्योंकि यह खुद को फैक्ट्री-फ्रेश-स्टेट में रीफ्रेश कर सकता है।
OPPO F31 Series 5G में फोन की सेफ्टी का पूरा ध्यान दिया गया है। सर्वे में 77% यूजर्स को लगता है कि अगर उनका फोन खो जाए या डैमेज हो जाए तो उनका डेटा सुरक्षित नहीं है। ऐसी स्थिति में फोन का OPPO Lock फीचर महत्वपूर्ण हो जाता है। यह एक रिमोट लॉकडाउन सिस्टम है जो डेटा प्राइवेसी और डिवाइस के फिजिकल सिक्योरिटी दोनों को सुरक्षित रखता है। डिवाइस के खो जाने के बाद यूजर्स कस्टमर्स सपोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं। यह सिस्टम जबरन एग्जिट, शटडाउन, USB डेटा चोरी और फर्मवेयर फ्लैशिंग को रोकने के लिए मैकेनिज्म बनाता है, और NFC ( Near Field Communication) को डिसेबल कर देता है। इसके अलावा सिम कार्ड निकालने पर सिस्टम अपने आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव कर देता है।
OPPO F31 Series 5G में आउटडोर मोड 2.0 मिलता है, जो कैब और डिलीवरी राइडर्स के साथ-साथ गिग वर्कर्स के लिए जरूरी फीचर है। यह रियल-वर्ड कंडीशन में खुद को ऑप्टमाइज कर लेता है। आउटडोर में इस फीचर का इस्तेमाल करते वक्त हमने पाया कि स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप बढ़ गई, कॉल के समय वॉल्यूम बढ़ गया, स्क्रीन एक्टिव की टाइमिंग बढ़ गई और ब्लूटूथ डिसकनेक्ट होने पर इनकमिंग कॉल स्पीकर पर हो गया। इसके अलावा इसमें ग्लव मोड मिलता है, जिससे बारिश में भी फोन की स्क्रीन पर काम कर सकते हैं। बाइक राइडर्स इस मोड को ऑन करने के बाद गीले हाथ या ग्लव्स पहनकर स्क्रीन को यूज कर सकते हैं, टच एक्सपीरियंस बेहतर रहेगा।
OPPO F31 Series 5G में ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 15 मिलता है। यह दो साल के OS अपडेट्स और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है। इसमें कई बेहतरीन AI सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलते हैं। जैसे इसमें AI VoiceScribe का फीचर मिलता है। यह गिग वर्कर्स, ऑफिस एंप्लॉय्स और स्टूडेंट्स के लिए बहुत जरूरी फीचर है। यह वीडियो, मीटिंग और वॉट्सअप कॉल को रियल टाइम में कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में ट्रांसलेट और समराइज कर सकता है, यही नहीं, यह सबटाइटल भी देता है। हमने इसका यूज करने के लिए किसी परिचित को वॉट्सऐप कॉल किया, इसने हिंदी भाषा में किए गए कॉल को जर्मन में ट्रांसलेट कर दिया। इसके अलावा, दूसरे के कॉल को ट्रांसलेट करने के लिए इसमें AI Call Translator मिलता है। यह Google Gemini के सपोर्ट के साथ आता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट को समराइज कर सकते हैं, और नोट्स, कैलेंडर और क्लॉक जैसे OPPO ऐप्स के साथ कनेक्ट करके सिंपल वॉइस कमांड से मुश्किल काम कर सकते हैं। यह टेस्ट करने के लिए हमने एक बिल को एक्सेल फॉर्मेट में दिखाने के लिए Gemini को वॉइस कमांड दिया, परिणाम काफी प्रभावशाली रहा। इसने एक बेहतर फॉर्मेट दिया।
वर्डिक्ट
OPPO F31 Series 5G को देखने और उसके जरूरी और प्रीमियम फीचर्स इस्तेमाल करने के बाद कई बार महसूस हुआ कि यह Rugged Phone Under 30000 में कैसे मिल सकता है। इसने डिजाइन, ड्यूरेबिलिटी, प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा हर सेगमेंट में यूजर्स का पूरा ध्यान दिया है। इस फोन का इस्तेमाल करके हर तरह के यूजर्स खासकर कैब राइडर्स, डिलीवरी राइडर्स, गिग वर्कर्स, स्टुडेट्स के काम की प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।
फोन की कीमत और ऑफर्स
OPPO F31 Series 5G के सभी फोन किफायती कीमत के साथ आते हैं। इसका OPPO F31 Pro 5G तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत INR 26,999 है। वहीं, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत INR 28,999 है। जबकि, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत INR 30,999 है। इस सीरीज के दूसरे फोन OPPO F31 5G की बात करें तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत INR 22,999 और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत INR 24,999 है। OPPO F31 Pro 5G स्मार्टफोन 19 सितंबर 2025 से ऑफलाइन स्टोर्स और OPPO E-store, Flipkart और Amazon पर उपलब्ध होगा। हालांकि, OPPO F31 5G की सेल 27 सितंबर से होगी।
कस्टमर्स ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं -
- प्री-बुकिंग और फर्स्ट डे बायर को बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस मिलेगा, जिससे OPPO F31 Series 5G के सभी फोन की कीमते कम हो जाएंगी।
- 180 दिनों तक फ्री एक्सीडेंटल डैमेज, लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन और फ्री स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन की सुरक्षा मिलेगी।
- SBI cards, HDFC Bank और Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड आदि पर OPPO India 10% तक का तत्काल कैशबैक दे रहा है।
- 6 महीने तक की No-Cost EMI और 8 महीने तक के कंज्यूमर लोन का लाभ उठाएं।
- ग्राहक 10% तक एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।
नोट - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
लेखक - शक्ति सिंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।