Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    32MP सेल्फी कैमरा के साथ Oppo जल्द लाएगी नया 5G Smartphone, प्रोसेसर भी मिलेगा पावरफुल

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 05:00 PM (IST)

    Oppo जल्द भारतीय मार्केट में एक नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन को मार्केट में पहले से मौजूद Oppo F23 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इसको अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Oppo F25 जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। (प्रतीकात्मक फोटो- Oppo F23)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो इन दिनों एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। अपकमिंग हैंडसेट Oppo F25 को भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Oppo F23 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस फोन को विगत वर्ष लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि इस फोन को निकट भविष्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा। यहां इसके सामने आए स्पेक्स के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च होगा Oppo F25

                                           (प्रतीकात्मक फोटो- Oppo F23)

    रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन को हाल ही में थाइलेंड मार्केट में लॉन्च किए गए Reno 11F के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया जाएगा। इसकी संभावित लॉन्च डेट 5 मार्च है। बता दें कंपनी के द्वारा इस फोन को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।

    स्पेसिफिकेशन (संभावित)

    उम्मीद है कि Oppo F25 में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की AMOLED फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और डिस्प्ले पर ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

    इसमें ColorOS 14 पर बेस्ड एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान किया जाएगा।

    F25 में सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।

    जबकि बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा।

    फोन में Dimensity 7050 चिपसेट दिया जाएगा। इसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें वर्चु्अल रैम की सुविधा भी दी जाएगी।

    पावर देने के लिए 67W की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

    फोन में IP65 रेटेड चेसिस दिया जाएगा। जिससे कि फोन पानी और धूल प्रतिरोधक हो जाएगा।

    प्राइस कितना होगा?

    F23 की लॉन्च के समय कीमत 24,999 रुपये थी तो ऐसे में उम्मीद है कि इसको महंगी कीमत में लाया जाएगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि कंपनी के द्वारा फोन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।

    ये भी पढ़ें- इको फाइबर लेदर वाला vivo Y200e 5G धमाकेदार एंट्री को तैयार, इन खूबियों के साथ होगा लॉन्च