Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट में आ रहा है Oppo ये कमाल फोन, इस दिन मारेगा एंट्री, फीचर्स देख आ जाएगा मजा

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 28 Apr 2023 06:51 PM (IST)

    Oppo जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले महीने में इसको लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन 25000 रुपये के प्राइस रेंज में आ सकता है। (प्रतिकात्मक फोटो)

    Hero Image
    Oppo soon to launch its new smartphone OPPO F23 pro

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी में है, जिसे OPPO F23 pro नाम दिया गया है। जी हां, Oppo F23 Pro 5G कथित तौर पर जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। यह F-सीरीज ओप्पो स्मार्टफोन के Oppo F21 Pro 5G के सफल होने की उम्मीद है, जिसे अप्रैल 2022 में रिलीज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 6.4-इंच के फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलता है। बता दें कि आगामी Oppo F23 Pro 5G फोन एक मिड-रेंज फोन हो सकता है। अब एक नई रिपोर्ट हैंडसेट की संभावित लॉन्च तिथि, कीमत और स्पेसिफिकेशंस जैसे स्क्रीन साइज, चिपसेट, बैटरी और कैमरा विवरण की जानकारी देता है।

    कब लॉन्च हो सकता है फोन

    मीडिया रिपोर्ट बताती है कि Oppo F23 Pro 5G भारत में 15 मई को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 25,000 से 26,000 रुपये के बीच होगी। हैंडसेट के स्टोरेज विवरण और कलर ऑप्शन अभी तक ज्ञात नहीं हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम अनुमानित लॉन्च की तारीख के करीब आ रहे हैं, अधिक विवरण सामने आ सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

    Oppo F23 Pro 5G के संभावित फीचर्स

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Oppo F23 Pro 5G में 580nits के ब्राइटनेस के साथ 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होने की संभावना है। इस हैंडसेट में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो इसके पूर्ववर्ती मॉडल और हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में पेश किया गया था।

    Oppo F23 Pro 5G का कैमरा

    कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल सेंसर के साथ पेश किया जाना। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो Oppo F23 Pro 5G में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner