लॉन्च से पहले Oppo F17 और Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, जानें यहां
Oppo F17 और Oppo F17 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और ये दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर से लैस होंगे
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo के अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo F17 और Oppo F17 Pro की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं। इनका खुलासा मश्हूर टेक टिप्सटर इशान अग्रवाल ने किया है। इशान के मुताबिक, Oppo F17 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जाएगा, जबकि Oppo F17 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर के साथ आएगा। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Oppo F17 Pro से जुड़ा एक टीजर जारी किया था, जिसमें इसको 2020 का सबसे पतला फोन बताया गया था।
Oppo F17 और Oppo F17 Pro की संभावित कीमत
टेक टिप्सटर इशान अग्रवाल के मुताबिक, Oppo F17 और Oppo F17 Pro स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए से कम होगी। हालांकि, इन दोनों स्मार्टफोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी।
#OPPOF17Pro pic.twitter.com/v04HkjYh4b
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) August 24, 2020
Oppo F17 की संभावित स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर इशान अग्रवाल के अनुसार, अगामी Oppo F17 स्मार्टफोन में 6.44 इंच का एस-एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेंसर और 2-2MP के सेंसर मौजूद होंगे। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 30वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 4,000mAh की बैटरी देगी।
Oppo F17 Pro के संभावित फीचर्स
टिप्सटर इशान अग्रवाल की मानें तो ओप्पो एफ 17प्रो को मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मेटालिक व्हाइट कलर में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन 6.43 इंच का एस-एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर और 30वॉट वूक फ्लैश चार्ज के साथ 4,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का सेंसर, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस होगा। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Oppo F15
आपको बता दें कि ओप्पो ने इस साल की शुरुआत में Oppo F15 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपए है। फीचर की बात करें तो कंपनी ने ओप्पो एफ15 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P70 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का लेंस, तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और चौथा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
(Written By- Ajay Verma)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।