Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A93 5G टेलीकाॅम साइट पर हुआ लिस्ट, कीमत से लेकर फीचर्स तक लीक हुई पूरी डिटेल

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 09:40 AM (IST)

    Oppo A93 5G स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों लीक्स व खुलासे सामने आ रहे हैं। यह स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल रियर कैमरे के साथ जल्द ही बाजार में दस्तक देगा। हालांकि आधिकारिक घोषणा से पहले ही इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ गई है।

    Hero Image
    यह फोटो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo A93 5G स्मार्टफोन को चीन की एक टेलीकाॅम साइट पर लिस्ट किया गया है। जहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। यह Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर पर पेश होगा। बता दें कि Oppo A93 को अक्टूबर 2020 में लाॅच किया जा चुका है जो कि 4G सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। वहीं अब कंपनी इस स्मार्टफोन का 5G वेरिएंट चीन में लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, अभी तक इसकी लाॅन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की टेलीकाॅमक साइट पर Oppo A93 5G माॅडल नंबर PEHM00 के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही यहां इसकी कुछ इमेज भी शेयर की गई है जिसमें फोन ककी कव्र्ड स्क्रीन और पंच होल कटआउट डिजाइन को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।  

    Oppo A93 5G की संभावित कीमत

    टेलीकाॅम साइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक Oppo A93 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,199 यानि करीब 24,900 रुपये होगी। यह स्मार्टफोन ऑरोरा, डैजलिंग ब्लैक और एलिगेंट सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 15 जनवरी को लाॅन्च कर सकती है।

    Oppo A93 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    Oppo A93 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा और इसे Qualcomm Snapdragon 480 5G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज स्टोरेज उपलब्ध हो सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। जबकि 2MP के दो अन्य सेंसर्स उपलब्ध होंगे। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner