Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, मिलेगा 5100mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और 50MP का कैमरा सेटअप

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 07:30 PM (IST)

    चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने मिड रेंज सेग्मेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह डिवाइस Oppo A80 5G के नाम से पेश किया गया है जिसे मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट दिया गया है।

    Hero Image
    Oppo A80 5G स्मार्टफोन यूरोपीय बाजार में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओप्पो ने मिड रेंज सेग्मेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में Oppo A80 5G नाम से लॉन्च किया गया है। ओप्पो का यह फोन कंपनी के पहले लॉन्च किए Oppo A3 Pro का रिब्रांड वर्जन है। इस फोन के खूबियों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 45W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A80 5G की खूबियां

    डिस्प्ले : Oppo A80 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल डिजाइन दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेज्योलूशन HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की पीक ब्राइटनेस 1,000 है।

    प्रोसेसर और रैम : Oppo A80 5G स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

    कैमरा : ओप्पो A80 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही बात करें फ्रंट कैमरा की तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    बैटरी-चार्जिंग और सॉफ्टवेयर : ओप्पो के इस फोन में 5100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर रन करता है।

    कनेक्विटी और अन्य फीचर्स : Oppo का यह फोन डुअल SIM, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है।

    Oppo A80 5G की कीमत

    Oppo A80 5G स्मार्टफोन को नीदरलैंड में 299 यूरो (करीब 27000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन - स्टैरी ब्लैक और पर्पल में आता है। फोन को ओप्पो की नीदरलैंड वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें : Realme लाया दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी, केवल 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!