Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO A78 4G: मेटल यूनिबॉडी के साथ आएगा ओप्पो का धांसू फोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 09:00 PM (IST)

    OPPO A78 4G A78 4G में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। फोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है। फोन के बाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर है जबकि दाएं किनारे पर पावर बटन है। रिपोर्ट से पता चला है कि A78 4G ब्लैक और मिंट ग्रीन रंग में लॉन्च होगा। आइए जानते हैं इस खास फीचर्स के बारे में। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    OPPO A78 4G will launch in Black and Mint Green colours in india know price

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो जल्द ही अलग-अलग बाजारों में एक नया ए-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी OPPO A78 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा, जिसमें दमदार बैटरी, काफी लंबा डिस्प्ले और क्वालकॉम SoC प्रोसेसर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो ने A78 के लॉन्च के बारे में किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है। आगामी ओप्पो स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर ऑनलाइन सामने आए हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    सांकेतिक तस्वीर

    OPPO A78 4G की स्पेसिफिकेशन

    A78 4G में फ्लैट फ्रेम डिजाइन है। फोन में मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश है। फोन के बाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर है, जबकि दाएं किनारे पर पावर बटन है। A78 4G में टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, प्राइमरी स्पीकर ग्रिल और निचले किनारे पर एक माइक्रोफोन कटआउट है। रिपोर्ट से पता चला है कि A78 4G ब्लैक और मिंट ग्रीन रंग में लॉन्च होगा। A78 4G में AMOLED डिस्प्ले है।

    OPPO A78 4G के फीचर्स

    रिपोर्ट के मुताबिक, A78 4G में 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह 2400 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी+ रेजोलुशन पेश करेगा और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी होगी। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर भी होगा।

    सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि डिवाइस वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0 आदि के सपोर्ट के साथ IP54 रेटिंग के साथ पेश होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि A78 4G बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 को बूट करेगा और टॉप पर ColorOS 13.1 की सुविधा देगा।