Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ता हो गया 5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Oppo का ये फोन, यहां जानें ऑफर्स और डिटेल्स

    स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैस लेकिन आपको बजट कम है तो ये आपके लिए सही मौका है क्योंकि Oppo ने अपने एक बजट फोन की कीमतों में कटौती की है। हम Oppo A59 की बात कर रहे हैं जिसे कंपनी ने 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट 5000mAh बैटरी और 13MP कैमरा मिलता है।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 07 Feb 2024 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Oppo A59 की कम हो गई कीमत, यहां जानें जरुरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक नया बजट फोन खरीदना चाहते हैं और बजट को लेकर थोड़े परेशान है तो आज हम आपकी समस्या को दूर करने वाले हैं। आपको बता दें कि Oppo ने अपने एक बजट फोन की कीमतों में कटौती कर दी है, जिससे आप उस फोन को डिस्काउंट प्राइज पर खरीद सकते हैं। हम Oppo A59 की बात कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इस फोन की कीमतों पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पेश किया है। आपको बता दें कि इस डिवाइस को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी, 13MP कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। आइये इसकी कीमत और ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

    Oppo A59 की कीमत

    • Oppo A59 को दो वेरिएंट 4GB और 6GB में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसके 4GB वेरिएट की कीमत 13,999 रुपये रह जाएगी।
    • वहीं इसके 6GB वेरिएंट में 500 रुपये की कटौती की गई , जिसके बाद इसकी कीमत 15,499 रुपये रह गई है।
    • ये डिवाइस दो कलर ऑप्शन सिल्क गोल्ड और स्टारी ब्लैक में आते हैं।

    यह भी पढ़ें - 128GB स्टोरेज, 5000 mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर वाला Oppo का ये फोन हो गया बहुत सस्ता, जानें ऑफर की डिटेल

    Oppo A59 के स्पेसिफिकेशंस

    डिस्प्ले- ओप्पो के इस फोन में 6.65 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जिसे 720nits की पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।

    प्रोसेसर- यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    कैमरा- इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का मुख्य सेंसर और 2MP का बोकेह कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी शूटर है।

    बैटरी- इस डिवाइस में 33W VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें -64MP OIS कैमरा, 5000 mAh बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस फोन पर मिल रही गजब की डील, जानिए डिटेल