Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO A55 के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, पंच-होल डिस्प्ले और फेस अनलॉक के साथ हो सकता है लॉन्च

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 02:17 PM (IST)

    1 अक्टूबर को लॉन्च से पहले OPPO A55 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार OPPO A55 पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें यूजर्स को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

    Hero Image
    OPPO के स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (OPPO) कल यानी 1 अक्टूबर को अपना नया हैंडसेट ओप्पो ए55 (OPPO A55) भारत में लॉन्च करने वाली है। इस अगामी स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है, जिससे इसके डिजाइन और फीचर की जानकारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, OPPO A55 स्मार्टफोन 6.51 इंच के पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें Eye प्रोटेक्शन फीचर होगा। साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

    शानदार फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा।

    बैटरी और कनेक्टिविटी

    ओप्पो ए55 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

    OPPO A55 की संभावित कीमत

    ओप्पो ने अभी तक OPPO A55 की कीमत या फीचर को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस हैंडसेट की कीमत 15000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

    आपको बता दें कि ओप्पो ने हाल ही में रेनो 6 प्रो 5G दिवाली एडिशन (Reno 6 Pro 5G Diwali Edition) को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 41,990 रुपये है और इसकी बिक्री 6 अक्टूबर से शुरू होगी। फीचर की बात करें तो इसके सभी फीचर ओप्पो रेनो 6 प्रो (OPPO Reno 6 Pro) के समान हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner