Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी : Oppo का यह स्मार्टफोन हुआ 2,500 रुपये तक सस्ता, इसमें मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 07:46 AM (IST)

    Oppo A53 2020 स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर नए प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। आइए जानते हैं ओप्पो ए53 2020 की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

    Hero Image
    Oppo A53 2020 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo की A-सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo A53 2020 सस्ता हो गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 से ज्यादा की कटौती की गई है। अब यह डिवाइस नए प्राइस टैग के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें Oppo A53 2020 में पंच-होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo A53 2020 की नई कीमत 

    ओप्पो ए53 2020 के टॉप-मॉडल यानी 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,490 रुपये की बजाय 12,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि इसका 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,990 रुपये की बजाय 10,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। वहीं, यह हैंडसेट Electric ब्लैक, Fairy व्हाइट और Fancy ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

    Oppo A53 2020 की स्पेसिफिकेशन

    Oppo A53 2020 स्मार्टफोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस हैंडसेट में क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। 

    अन्य फीचर्स 

    ओप्पो ए53 2020 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।      

    बता दें कि ओप्पो के Oppo A53 2020 स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी के बजट हैंडसेट Redmi 9 Power से है। रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमर 48MP सेंसर के साथ आएगा। वहीं 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस दिये गये हैं। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner