Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    8999 रुपये में Oppo ने लॉन्च किया नया Smartphone, 5100 mAh बैटरी और बड़ी डिस्प्ले से लैस

    Updated: Sat, 26 Oct 2024 11:45 AM (IST)

    ओप्पो भारतीय मार्केट में दीवाली के मौके पर एक नया स्मार्टफोन लेकर आया है। लेटेस्ट फोन में 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5100 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन इसी साल अगस्त में लॉन्च हुए OPPO A3x 5G का 4G वेरिएंट है। इसकी कीमत 10000 रुपये से भी कम है। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च हुए हैं।

    Hero Image
    ओप्पो लेकर आया दीवाली पर नया फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल अगस्त में ओप्पो ने भारतीय मार्केट में OPPO A3x 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इसका 4G वेरिएंट भी लेकर आ गई है। बजट फोन को मिल्ट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस और मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंट के साथ लाया गया है। फोन 45W सुपरवूक चार्जिंग और अल्ट्रा वॉल्यूम मोड को सपोर्ट करता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली डिस्प्ले दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OPPO A3x 4G प्राइस और सेल

    स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। पहला 4GB/64GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है और दूसरा 4GB/128GB वेरिएंट है, जिसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन दो कलर ओसियन ब्लू और नेबुला रेड कलर में आया है। इसकी सेल 29 अक्टूबर से ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और लीडिंग ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होगी।

    OPPO A3x 4G: स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले- ओप्पो ए3एक्स में 6.67 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो 90 हर्टज रिफ्रेश रेट, 1604 X 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz है।

    प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 6s 4G Gen 1 चिपसेट लगाया गया है। इसे एड्रेनो जीपीयू ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है।

    रैम और स्टोरेज- इसमें 4GB LPDDR4x रैम और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन लॉन्च किए गए हैं।

    ओएस- फोन कलरओएस 14 बेस्ड एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।

    कैमरा- OPPO A3x 4G में 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP का सेंसर है।

    बैटरी और चार्जिंग- इसमें 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,100 mAh की बैटरी दी गई है।

    कनेक्टिविटी- फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और एक USB टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

    अन्य फीचर्स- फोन मिल्ट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, मल्टीपल लिक्विड रेजिस्टेंस और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

    क्या अलग और नया?

    इस फोन में 5G वेरिएंट की तरह ही 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, लेकिन इसमें रिफ्रेश रेट घटकर 120Hz के बजाय 90Hz कर दिया गया है। 5G वेरिएंट के मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6s 4G जेन 1 प्रोसेसर से बदल दिया गया है। 4G और 5G दोनों ही मॉडल बैटरी में कोई चेंज नहीं है। इस प्राइस रेंज में फोन का कंपेरिजन POCO M6 Pro और Redmi 13C 5G जैसे फोन से होता है।

    यह भी पढ़ें- Nvidia के सिर फिर सजा सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज, Apple और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा