Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI का नया एलान देखते, सुनते और बोलते हुए नजर आएगा ChatGPT; पांच तरह की आवाजों में करेगा बात

    ChatGPT can now speak listen and process images ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। चैटजीपीटी को अब देखते सुनते और बोलते हुए देखा जा सकेगा। बॉट के साथ किसी कनवर्सेशन में यूजर के पास आवाज सुनने के लिए पांच अलग-अलग सिंथेटिक आवाजों का ऑप्शन होगा। किसी भी किसी एक वॉइस को चुनने के बाद बॉट उस आवाज में बातें करता नजर आएगा।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 08:01 AM (IST)
    Hero Image
    OpenAI का नया एलान,देखते, सुनते और बोलते हुए नजर आएगा ChatGPT

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओपनएआई के पॉपुलर चैटबॉट को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। चैटजीपीटी को अब देखते, सुनते और बोलते हुए देखा जा सकेगा।

    जी हां, पॉपुलर चैटबॉट को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि चैटजीपीटी कहे हुए शब्दों को समझने और उन पर प्रतिक्रिया देने का काम करता नजर आएगा। इसके साथ ही बॉट सिंथेटिक वॉइस (synthetic voice) और प्रोसेस इमेज के जरिए भी प्रतिक्रिया देने का काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंथेटिक आवाजों को सुनने का मिलेगा ऑप्शन

    GPT-4 की शुरुआत के बाद से चैटजीपीटी को लेकर पेश किया यह एक बड़ा अपडेट है। यूजर्स चैटजीपीटी के मोबाइल ऐप पर वॉइस चैट के लिए ऑप्शन चुन सकेंगे।

    बॉट के साथ किसी कनवर्सेशन में यूजर के पास आवाज सुनने के लिए पांच अलग-अलग सिंथेटिक आवाजों का ऑप्शन होगा। किसी भी किसी एक वॉइस को चुनने के बाद बॉट उस आवाज में बातें करता नजर आएगा। इसी के साथ यूजर्स चैटजीपीटी के साथ बातचीत के दौरान इमेज को शेयर कर सकेंगे और कुछ बिंदुओं पर फोकस भी कर सकेंगे।

    चैटजीपीटी का नई खूबियों के साथ कब से होगा इस्तेमाल

    चैटजीपीटी का इस्तेमाल नई खूबियों के साथ आने वाले 15 दिनों में किया जा सकेगा। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि नए बदलाव केवल प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए लाए गए हैं। वहीं वॉइस फीचर का इस्तेमाल आईओएस और एंड्रॉइड ऐप के साथ किया जा सकेगा। कनवर्सेशन के दौरान इमेज का इस्तेमाल किसी भी प्लेटफॉर्म पर किया जा सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः 12GB Ram और 256GB स्टोरेज जैसी खूबियों के साथ आता है मोटोरोला का ये Smartphone, इन यूजर्स को लुभा सकता है फोन

    इंसानों की आवाज में बात करेगा चैटजीपीटी

    ओपनएआई ने एक हालिया कार्यक्रम में जानकारी दी है कि कंपनी ने बॉट के लिए सिंथेटिक वॉइस को वॉइस एक्टर्स के साथ क्रिएट करवाया है। इसके साथ ही कंपनी ने साफ किया है कि बॉट के लिए किसी भी अनजान शख्स की आवाज का इस्तेमाल नहीं हुआ है।