फिर ठप हुआ ChatGPT, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास, क्या बोली कंपनी?
OpenAI के चैटजीपीटी को दुनियाभर में आउटेज का सामना करना पड़ा है। आउटेज की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर की गई हैं। सुबह यूजर्स को चैटजीपीटी की सर्विस एक्सेस करने में परेशानी हुई। कंपनी ने भी चैटजीपीटी सोरा और एपीआई सहित उसकी कई सर्विस डाउन होने की बात स्वीकार की है। साथ ही इस परेशानी को दूर भी कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के चैटबॉट चैटजीपीटी को दुनियाभर में आउटेज का सामना करना पड़ा है। आउटेज की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर की गई हैं। सुबह-सुबह यूजर्स को चैटजीपीटी की सर्विस एक्सेस करने में परेशानी हुई। कंपनी ने भी चैटजीपीटी, सोरा और एपीआई सहित उसकी कई सर्विस डाउन होने की बात स्वीकार की है। साथ ही इस परेशानी को दूर भी कर दिया गया है। हालांकि थोड़ी सी देर में ही इस तमाम मीम शेयर हो चुके हैं।
ChatGPT ग्लोबल आउटेज
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दुनियाभर में 26,000 से ज्यादा यूजर्स ने ChatGPT से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की है। सुबह 9:19 बजे के आसपास शिकायतें बढ़नी शुरू हुईं। लगभग 92 प्रतिशत रिपोर्ट ChatGPT ऐप से संबंधित थीं, जबकि 7 प्रतिशत में वेबसाइट संबंधी एरर थीं और 1 प्रतिशत में API से जुड़ी परेशानी थीं।
आउटेज किस वजह से हुआ। इस बारे में जानकारी नहीं है। कंपनी इस पर एक्टिवली काम कर रही है और ज्यादातर यूजर्स की इस परेशानी को ठीक कर दिया गया है।
पहले भी हुई दिक्कत
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चैटजीपीटी को आउटेज का सामना करना पड़ा हो। पहले भी ऐसी दिक्कतें आ चुकी हैं। आखिरी बार जनवरी में चैटजीपीटी और वेबसाइट को आउटेज का सामना करना पड़ा था। इस दौरान "Bad Gateway Error" दिखाई दिया था। इस साल में दो बार प्लेटफॉर्म डाउन हो चुका है।
एक्स पर शेयर हुए मीम
रिपोर्टों के अनुसार यह परेशानी तब हुई जब कंपनी अपना पहला एआई एजेंट ऑपरेटर लॉन्च करने की कोशिश कर रही थी। इस आउटेज की जानकारी यूजर्स ने एक्स पर भी दी। साथ ही ओपनएआई से जुड़े तमाम मीम शेयर किए गए। यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।
chatgpt is always down in the middle of doing my assignment pic.twitter.com/Sy7oJqmrcx
— 𝒮. ❦ (@wonyricdiary) February 6, 2025
एक यूजर ने लिखा कि, CHATGPT वास्तव में मेरे असाइनमेंट की समय सीमा से 30 मिनट पहले बंद है। साथ में परेशान होने वाली एक वीडियो क्लिप भी शेयर की। बाकी यूजर पर चैटजीपीटी और ओपनएआई पर भड़ास निकाल रहे हैं।
CHATGPT IS REALLY DOWN 30 MINS BEFORE MY ASSIGNMENT IS DUE pic.twitter.com/5jYM4uwxUs
— natalie🌙 (@loconaty) February 6, 2025
यह भी पढ़ें- भारत में आधे इंटरनेट यूजर कर रहे हैं AI का इस्तेमाल, 30 प्रतिशत चीनी प्लेटफॉर्म DeepSeek पर कर चुके हैं स्विच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।