Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर ठप हुआ ChatGPT, यूजर्स ने जमकर निकाली भड़ास, क्या बोली कंपनी?

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 12:12 PM (IST)

    OpenAI के चैटजीपीटी को दुनियाभर में आउटेज का सामना करना पड़ा है। आउटेज की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर की गई हैं। सुबह यूजर्स को चैटजीपीटी की सर्विस एक्सेस करने में परेशानी हुई। कंपनी ने भी चैटजीपीटी सोरा और एपीआई सहित उसकी कई सर्विस डाउन होने की बात स्वीकार की है। साथ ही इस परेशानी को दूर भी कर दिया गया है।

    Hero Image
    चैटजीपीटी की सर्विस काफी देर तक रुकी रही।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OpenAI के चैटबॉट चैटजीपीटी को दुनियाभर में आउटेज का सामना करना पड़ा है। आउटेज की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर की गई हैं। सुबह-सुबह यूजर्स को चैटजीपीटी की सर्विस एक्सेस करने में परेशानी हुई। कंपनी ने भी चैटजीपीटी, सोरा और एपीआई सहित उसकी कई सर्विस डाउन होने की बात स्वीकार की है। साथ ही इस परेशानी को दूर भी कर दिया गया है। हालांकि थोड़ी सी देर में ही इस तमाम मीम शेयर हो चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ChatGPT ग्लोबल आउटेज

    डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दुनियाभर में 26,000 से ज्यादा यूजर्स ने ChatGPT से जुड़ी समस्याओं की शिकायत की है। सुबह 9:19 बजे के आसपास शिकायतें बढ़नी शुरू हुईं। लगभग 92 प्रतिशत रिपोर्ट ChatGPT ऐप से संबंधित थीं, जबकि 7 प्रतिशत में वेबसाइट संबंधी एरर थीं और 1 प्रतिशत में API से जुड़ी परेशानी थीं।

    आउटेज किस वजह से हुआ। इस बारे में जानकारी नहीं है। कंपनी इस पर एक्टिवली काम कर रही है और ज्यादातर यूजर्स की इस परेशानी को ठीक कर दिया गया है।

    पहले भी हुई दिक्कत

    ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब चैटजीपीटी को आउटेज का सामना करना पड़ा हो। पहले भी ऐसी दिक्कतें आ चुकी हैं। आखिरी बार जनवरी में चैटजीपीटी और वेबसाइट को आउटेज का सामना करना पड़ा था। इस दौरान "Bad Gateway Error" दिखाई दिया था। इस साल में दो बार प्लेटफॉर्म डाउन हो चुका है। 

    एक्स पर शेयर हुए मीम

    रिपोर्टों के अनुसार यह परेशानी तब हुई जब कंपनी अपना पहला एआई एजेंट ऑपरेटर लॉन्च करने की कोशिश कर रही थी। इस आउटेज की जानकारी यूजर्स ने एक्स पर भी दी। साथ ही ओपनएआई से जुड़े तमाम मीम शेयर किए गए। यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं।

    एक यूजर ने लिखा कि, CHATGPT वास्तव में मेरे असाइनमेंट की समय सीमा से 30 मिनट पहले बंद है। साथ में परेशान होने वाली एक वीडियो क्लिप भी शेयर की। बाकी यूजर पर चैटजीपीटी और ओपनएआई पर भड़ास निकाल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत में आधे इंटरनेट यूजर कर रहे हैं AI का इस्तेमाल, 30 प्रतिशत चीनी प्लेटफॉर्म DeepSeek पर कर चुके हैं स्विच