OnePlus Z भारत में 10 जुलाई को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
OnePlus Z में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बैटरी की सुविधा मिलेगी
नई दिल्ली, टेक डेस्क। काफी समय से चर्चा है कि चीन की फोन निर्माता कंपनी OnePlus एक मिड रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे OnePlus Z नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। अबब तक इस स्मार्टफोन के फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी लीक्स के जरिए सामने आ चुकी है। हालांकि कंपनी अभी तक आधिकारिक तौर इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसे लेकर कई टीजर जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को ज्यादा नहीं करना पड़ेगा। वहीं अब सामने आई एक नई लीक के मुताबिक OnePlus Z भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
DesiDime की सर्वे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि OnePlus का मिड रेंज स्मार्टफोन भारत में 10 जुलाई को दस्तक देने वाला है। हालांकि फोन के नाम को स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन मिड रेंज स्मार्टफोन की बात करें तो फिलहाल OnePlus Z चर्चा में है और इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन भारत में दस्तक देने वाला है। इसके साथ ही फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है।
OnePlus Z की भारतीय कीमत
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus Z मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसकी शुरुआती कीमत 24,990 रुपये होगी। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा फोन को 12GB रैम वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बारे में पिछले दिनों Geekbench पर खुलासा किया गया था।
OnePlus Z के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Z में 6.55 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को 5G सपोर्ट के साथ Snapdragon 765 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध होगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर होगा। जबकि पंच होल के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। जबकि सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।