Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus TV भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 09 Jun 2020 11:14 AM (IST)

    OnePlus TV भारतीय बाजार में 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा और एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा

    OnePlus TV भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया खुलासा

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने हाल ही में भारतीय बाजार में OnePlus TV को दो मॉडल्स OnePlus TV Q1 और Q1 Pro के साथ लॉन्च किया है। इन मॉडल्स की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है और यह 28 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं कंपनी 2 जुलाई को भारत में एक और OnePlus TV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाली है। इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए हाल ही में शेयर की है। वहीं लॉन्च से पहले कंपनी इस अपकमिंग टीवी की कीमत का खुलासा कर दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ये टीवी भारत में एक्सक्लूसिव Amazon पर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus India के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार OnePlus TV को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह टीवी यूजर्स को इस बजट में प्रीमियम सेगमेंट के Q1 सीरीज का फील देगा। मिड रेंज में लॉन्च किया जाने वाला OnePlus TV भारतीय मार्केट में Xiaomi और Realme को टक्कर दे सकता है। वैसे बता दें कि कंपनी OnePlus TV के अलावा मिड रेंज में OnePlus Z स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन भारत में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

    वहीं हाल ही में लॉन्च किए गए OnePlus TV को दो मॉडल्स OnePlus TV Q1 और Q1 Pro की कीमत पर नजर डालें तों OnePlus TV Q1 को भारत में 69,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि OnePlus TV Q1 Pro की 99,900 रुपये है। ये दोनों टीवी भारतीय मार्केट में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर 28 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। यूजर्स इन्हें नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई कार्डहोल्डर्स 3,500 रुपये का ऑफ भी प्राप्त कर सकते हैं। 

    OnePlus TV Q1 और Q1 Pro के फीचर्स की बात करें तो दोनों मॉडल्स में यूजर्स को 55 इंच की स्मार्ट स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इनमें HDMI, USB पोर्ट समेत कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। दोनों ही टीवी Google Assistant सपोर्ट के साथ आते हैं और यूजर्स वॉयस कमांड से इन्हें कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही Oxygen Play की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन को रिमोट में कनवर्ट कर सकते हैं।