Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हटने जा रहा है OnePlus का आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर, अब Apple वाला तरीका अपनाने जा रही कंपनी

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 04:56 PM (IST)

    OnePlus ने ये आधिकारिक तौर पर ये घोषणा कर दी है कि कंपनी फ्यूचर डिवाइसेज में आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर नहीं देगी। इसकी जगह एपल के iPhone 15 Series जैसा एक्शन बटन देखने को मिलेगा। कंपनी ने नोट किया कि पिछले तीन सालों से इसने इंटरनली डिस्कशन्स किए कि Alert Slider को आगे कैसे इवॉल्व किया जाए। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल।

    Hero Image
    OnePlus अपने फोन्स से अलर्ट स्लाइडर रिप्लेस करने की तैयारी कर रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus अपने आइकॉनिक Alert Slider को एक नए कस्टमाइजेबल स्मार्ट बटन से रिप्लेस करने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी ने ये जानकारी सोमवार को दी। Alert Slider, जो अब तक सभी OnePlus फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स का हिस्सा रहा है। ये एक फिजिकल स्विच है जो यूजर्स को डिवाइस को वेकअप किए बिना साउंड प्रोफाइल जल्दी चेंज करने की सुविधा देता है। हालांकि, अब कंपनी स्लाइडर की हार्डवेयर लिमिटेशन्स को देखते हुए इसे एक ज्यादा मॉडर्न सॉल्यूशन से रिप्लेस करना चाहती है। गौर करने वाली बात ये है कि, कंपनी का ऑल्टरनेटिव एक Apple जैसा Action Button है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Alert Slider को रिप्लेस करना चाहता है

    एक कम्युनिटी पोस्ट में, OnePlus CEO Pete Lau ने Alert Slider को रिप्लेस करने की कंपनी की प्लान्स की घोषणा की। उन्होंने लंबे पोस्ट की शुरुआत स्लाइडर को अपना फेवरेट फीचर और 'थॉटफुल डिजाइन का सिंबल' कहकर की। हालांकि, उन्होंने ये भी जोड़ा कि कंज्यूमर टेक ब्रांड पिछले तीन साल से हार्डवेयर की फंक्शनैलिटी को बेहतर करने के तरीके एक्सप्लोर कर रहा है।

    CEO ने हाइलाइट किया कि Alert Slider एक बड़ा हार्डवेयर पीस है जो सिर्फ एक फंक्शन परफॉर्म कर सकता है। ये फंक्शन डिवाइस का साउंड प्रोफाइल चेंज करना। Lau ने बताया कि कंपनी ने स्लाइडर को कस्टमाइज करने पर भी डिबेट किया था, लेकिन इसकी फंक्शनैलिटी इसके फिजिकल पोजिशन से लॉक होने की वजह से ये पॉसिबल नहीं था।

    OnePlus अब स्लाइडर को एक कस्टमाइजेबल स्मार्ट बटन से रिप्लेस करने की प्लानिंग कर रहा है, जिसे यूजर की पसंद के हिसाब से प्रोग्राम किया जा सकेगा और एक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। Lau ने कहा कि ये चेंज कंपनी को डिवाइस की स्पेस को बेहतर यूज करने, नए लेआउट्स एक्सप्लोर करने और स्ट्रक्चरल इम्प्रूवमेंट्स करने की परमिशन देगा।

    हालांकि, CEO ने इस नए बटन के काम करने के तरीके या यूजर्स को इसे डिवाइसेज में कब देखने को मिलेगा, इसके बारे में कोई डिटेल्स शेयर नहीं कीं, लेकिन उन्होंने कम्युनिटी से इस चेंज पर फीडबैक मांगा है। उन्होंने बटन के साथ यूज़र्स किन फंक्शनैलिटीज को देखना चाहेंगे, इसके सजेशन्स भी इनवाइट किए हैं। Lau ने ये भी जोड़ा कि यूजर्स अभी भी बटन से साउंड प्रोफाइल्स चेंज कर सकेंगे।

    ये कहने की जरूरत नहीं कि OnePlus का Alert Slider को स्मार्ट बटन से रिप्लेस करने का प्लान Apple के iPhone 15 सीरीज जैसा है। इस सीरीज के Pro मॉडल्स में एक नया बटन पेश किया गया था। इसे Action Button कहा गया, जो Mute Switch को रिप्लेस करता है। कूपर्टिनो-बेस्ड टेक जायंट ने अब इसे iPhone 16 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में शामिल कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Upcoming OnePlus Smartphone: वनप्लस की बड़ी तैयारी, 2025 में नए डिजाइन के साथ लॉन्च होंगे धाकड़ फोन