OnePlus का सबसे किफायती टैबलेट: 11 इंच की स्क्रीन, प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स
वनप्लस ने बजट रेंज में नया टैबलेट पैड लाइट लॉन्च किया है जिसकी बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी। इस टैबलेट में बड़ी स्क्रीन बड़ी बैटरी और सेलुलर कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। यह 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी शुरुआती कीमत 12999 रुपये है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर और 9340mAh की बैटरी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बजट रेंज में एक शानदार टैबलेट की तलाश में हैं, तो वनप्लस आपके लिए एक एंट्री लेवल टैबलेट लेकर आया है। जी हां, कंपनी ने हाल ही में फ्लैगशिप पैड 3 टैबलेट लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने पैड लाइट नाम से एक नया किफायती टैबलेट लॉन्च किया है। हालांकि, इस टैबलेट की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी।
वनप्लस पैड लाइट में आपको बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और सेलुलर कनेक्टिविटी समेत कई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इस टैबलेट में आपको बेहद स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन भी मिल रहा है। इस टैबलेट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। चलिए इसके बारे में जानें...
OnePlus Pad Lite की कीमत
वनप्लस पैड लाइट 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। टैबलेट के 6GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है जो वाई-फाई वेरिएंट है। जबकि 4G LTE के साथ आने वाले 8GB रैम और 128GB वाले टॉप-एंड पैड लाइट का प्राइस 15,999 रुपये है। हालांकि इन दोनों टैबलेट को लिमिटेड टाइम के लिए कम कीमत पर यानी 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
OnePlus Pad Lite का डिजाइन
OnePlus Pad Lite इतना सस्ता होने के बावजूद, काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स ऑफर कर रहा है। इसका डिजाइन ओरिजिनल वनप्लस पैड 2 मॉडल की याद दिलाता है, जिसमें पूरी तरह से मेटल बॉडी और हॉरिजॉन्टल अलाइन्ड रियर कैमरा है, यानी इसमें आपको काफी स्लीक और प्रीमियम डिजाइन मिलने वाला है। हालांकि पैड लाइट को केवल एक ही कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसे एयरो ब्लू कहा जा रहा है।
OnePlus Pad Lite के फीचर्स
टैबलेट में आपको 1.2K रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 11 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा है। वनप्लस पैड लाइट में मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेसर और 9,340mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 80 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक और 11 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 54 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देता है। साथ में टैबलेट में आपको 33W तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है।
टैबलेट में दो 5-मेगापिक्सल के कैमरे हैं एक आगे और दूसरा पीछे की तरफ दिया गया है। साथ ही टैबलेट में आपको एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 15.0.1 मिलता है। टैबलेट स्क्रीन मिररिंग, क्लिपबोर्ड शेयरिंग और शेयर्ड गैलरी जैसे फीचर्स भी ऑफर कर रहा है जो अन्य वनप्लस डिवाइस के साथ बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।