Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus ने लॉन्च किया सबसे दमदार टैबलेट: स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 12,140mAh की बैटरी भी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    वनप्लस ने भारत में अपना फ्लैगशिप टैबलेट वनप्लस पैड 3 लॉन्च किया है जो 5 सितंबर 2025 से उपलब्ध होगा। इसमें 13.2 इंच की 2K डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB तक रैम है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 15 पर आधारित है और वनप्लस फोन के साथ सिंक कर सकता है। इसमें 12140mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट है। वनप्लस पैड 3 की शुरुआती कीमत 47999 रुपये है।

    Hero Image
    OnePlus ने लॉन्च किया सबसे दमदार टैबलेट: स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 12,140mAh की बैटरी भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से एक नया प्रीमियम टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो वनप्लस आपके लिए एक दमदार टैबलेट ले आया है। दरअसल कंपनी ने अपना फ्लैगशिप टैबलेट, वनप्लस पैड 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 5 सितंबर, 2025 से Amazon.in, Flipkart, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए उस टैबलेट की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस पैड 3 के खास फीचर्स

    इस टैबलेट में आपको 13.2 इंच की बड़ी 2K डिस्प्ले मिलती है। साथ ही यह टैबलेट 144Hz LCD स्क्रीन के साथ आता है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 16GB तक LPDDR5T रैम मिलती है। बेहतर साउंड के लिए इस टैबलेट में आठ स्पीकर 4 मिड-बेस यूनिट और 4 ट्वीटर अल्ट्रा-वाइडबैंड यूनिट मिलती है। ज्यादा इमर्सिव साउंड के लिए टैबलेट बाएं और दाएं ऑडियो चैनल्स के बीच आटोमेटिक स्विच करता है।

    वनप्लस फोन के साथ हो जाता है सिंक

    इस दमदार टैबलेट में एंड्रॉइड 15-बेस्ड ऑक्सीजनओएस 15 देखे को मिलता है और OTP वेरिफिकेशन मैसेज, सेलुलर डेटा शेयरिंग और टेक्स्ट मैसेज के लिए वनप्लस फोन के साथ सिंक कर सकता है। इसमें कॉपी और पेस्ट, नोटिफिकेशन शेयरिंग और डिवाइस के बीच फाइल शेयरिंग की सुविधा भी दी गई है।

    बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरा

    टैबलेट में बैक पर सिंगल कैमरा मिल रहा है जो 13MP का रियर कैमरा है। साथ ही इस टैबलेट में आपको 5.97 मिमी स्लीक मेटल यूनिबॉडी डिजाइन मिल जाता है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। यह टैबलेट 12,140mAh की बैटरी और 80W सुपरVOOC चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि टैबलेट 92 मिनट में 100% तक चार्ज हो सकता है, और 10 मिनट की चार्जिंग में 18% बैटरी चार्ज हो सकती है।

    वनप्लस पैड 3 की कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो वनप्लस पैड 3 के बेस वैरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है जिसमें आपको 12GB + 256GB मॉडल मिलता है, जबकि 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 52,999 रुपये है। इस टैबलेट को आप दो कलर स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर में खरीद सकते हैं।

    लॉन्च ऑफर के तहत इस टैबलेट को 5 और 7 सितंबर के बीच खरीदने पर 7,198 रुपये का वनप्लस स्टाइलो 2 और वनप्लस पैड 3 फोलियो केस फ्री मिलेगा। साथ ही कंपनी चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus ने लॉन्च किए शानदार Earbuds, 54 घंटे की बैटरी लाइफ और 3D ऑडियो सपोर्ट भी

    comedy show banner