Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus का सबसे दमदार टैबलेट: Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12,140mAh की बैटरी भी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    OnePlus Pad 3 टैबलेट भारत में 5 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह दो रंगों और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है। 13.2-इंच का 3.4K LCD टचस्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 12140mAh बैटरी है। बैंक ऑफर के साथ इसे 42999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    OnePlus का सबसे दमदार टैबलेट: Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 12,140mAh की बैटरी भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Pad 3 टैबलेट की भारत में कल 5 सितंबर से सेल शुरू होगी। OnePlus का यह टैब दो कलर और स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस टैब को वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। OnePlus Pad 3 की खूबियों की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। यहां हम आपको इस टैब की सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Pad 3 कीमत और उपलब्धता

    OnePlus Pad 3 का बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 47,999 रुपये है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ 52,999 रुपये का है। बैंक ऑफर के साथ OnePlus Pad 3 को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वनप्लस का लेटेस्ट टैब Storm Blue और Frosted Silver दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस टैबलेट के साथ कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ OnePlus Stylo 2 स्टायलस और Folio केस फ्री दे रही है।

    OnePlus Pad 3 स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus Pad 3 टैबलेट में 13.2-इंच का 3.4K (2,400×3,392 pixels) LCD टचस्क्रीन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 7:5 है। टैब का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.3 है। इसके साथ ही टच सैंपलिंग रेट 540Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस टैबलेट की डिस्प्ले को लेकर कंपनी का दावा है कि यह TÜV Rheinland Eye Care 4.0 सर्टिफाइड है। वनप्लस का यह टैब Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर रन करेगा।

    इस टैब में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, ग्राफिक्स के लिए Adreno 830 GPU दिया गया है। OnePlus Pad 3 में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस टैब में 8 स्पीकर सेटअप दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

    OnePlus Pad 3 टैबलेट में कंपनी ने 12,140mAh की बैटरी दी गई है। यह टैब 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में स्टैंडबाय मोड में 72 दिनों तक का बैकअप मिलता है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि सिर्फ 92 मिनट में यह 1 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- OnePlus का 7100mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, 50MP सेल्फी कैमरा और दमदार प्रोसेसर भी

    comedy show banner
    comedy show banner