Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord 4 के साथ पैड 2 और बड्स 3 प्रो की भी होगी एंट्री, लॉन्च से पहले सामने आई खूबियों की डिटेल

    Updated: Sun, 07 Jul 2024 08:00 PM (IST)

    वनप्लस ने प्रोडक्ट लाइनअप का खुलासा कर दिया है। वनप्लस नॉर्ड 4 के अलावा इवेंट में वनप्लस पैड 2 वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस वॉच 2R वेयर ओएस द्वारा संचालित स्मार्टवॉच भी इस दौरान पेश की जाएगी। वनप्लस पैड 2 वनप्लस पैड प्रो का रीब्रांड हो सकता है। इवेंट 16 जुलाई को होने वाला है।

    Hero Image
    इवेंट के दौरान वनप्लस पैड 2, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वॉच 2आर को भी पेश किया जाएगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oneplus नॉर्ड 4 की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। फोन 16 जुलाई को इटली के मिलान में आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही भारत में भी इसकी एंट्री होगी। अब कंपनी लॉन्च से पहले खुलासा किया है कि इवेंट सिर्फ स्मार्टफोन लॉन्च तक ही सीमित नहीं रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्कि, इवेंट के दौरान वनप्लस पैड 2, नॉर्ड बड्स 3 प्रो और वॉच 2आर को भी पेश किया जाएगा। इन सबके भारत में आने की भी उम्मीदें हैं।

    समर लॉन्च इवेंट की डिटेल

    वनप्लस ने प्रोडक्ट लाइनअप का खुलासा कर दिया है। वनप्लस नॉर्ड 4 के अलावा इवेंट में वनप्लस पैड 2, वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस वॉच 2R, वेयर ओएस द्वारा संचालित स्मार्टवॉच भी इस दौरान पेश की जाएगी। वनप्लस पैड 2 वनप्लस पैड प्रो का रीब्रांड हो सकता है जिसे पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। वॉच 2R वॉच 2 का रीब्रांड हो सकता है जिसे चीन में भी लॉन्च किया गया था।

    वनप्लस पैड प्रो फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 144hz के रिफ्रेश रेट के साथ काम करने वाली 12.1 इंच 3K डिस्प्ले, 16GB तक रैम और एंड्रॉइड 14 ओएस दिया गया है। लेकिन भारत में किन स्पेसिफिकेशन के साथ इसे लाया जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं है।

    बड्स और स्मार्टवॉच भी होगी लॉन्च?

    वनप्लस वॉच 2 में 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 और BES2700BP प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 2GB रैम के साथ जोडा गया है।

    वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो वनप्लस बड्स वी का वैश्विक संस्करण भी पेश हो सकता है जिसे मार्च में चीन में घोषित किया गया था। CNY 179 (लगभग Rs 2,100) की कीमत वाले बड्स V में 12.4mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनेमिक ड्राइवर, AI नॉइज कैंसलेशन और सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक और चार्जिंग केस के साथ 38 घंटे तक प्लेबैक का वादा किया गया है।

    कितनी होगी वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत?

    वनप्लस नॉर्ड 4 पहला मेटल यूनिबॉडी स्मार्टफोन होगा। सामने आई तस्वीरों में फोन को मेटल बैक ग्लास और मेटल फिनिशिंग के साथ देखा गया है। भारत में वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत आधिकारिक तौर पर 16 जुलाई को बताई जाएगी। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इसे लगभग 31,999 रुपये में पेश किया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 6.74-इंच OLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Samsung Unpacked 2024: सैमसंग के इवेंट में लॉन्च होंगे कई नए डिवाइस, Galaxy Z Fold 6 की भी हो रही एंट्री