Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    OnePlus यूजर्स के लिए खुशखबरी, भारत में इन मॉडल्स पर मिल रहा है फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 07:41 AM (IST)

    वनप्लस इंडिया (OnePlus India) के पास भारत के कुछ पुराने OnePlus मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Reddit थ्रेड के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus 3 OnePlus 5 OnePlus 5T OnePlus 6 और भारत में OnePlus 6T यूजर्स के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट की पेशकश कर रहा है।

    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वनप्लस इंडिया (OnePlus India) के पास भारत के कुछ पुराने OnePlus मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। Reddit थ्रेड के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus 3, OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 6 और भारत में OnePlus 6T यूजर्स के लिए फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट की पेशकश कर रहा है। फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट की प्रक्रिया काफी सिंपल है। भारत में OnePlus 3, OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 6 और OnePlus 6T यूजर्स जो फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें रिप्लेसमेंट के लिए लेबर कॉस्ट की पेमेंट करनी होगी। एक यूजर के OnePlus 5T के लिए लेबर कॉस्ट सिर्फ 473 रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो आधिकारिक OnePlus स्टोर में जाते हैं, न कि कूरियर पिकअप के लिए।

    OnePlus का फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर

    भारत में OnePlus 3, OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 6 और OnePlus 6T यूजर्स के लिए फ्री बैटरी लेबर रिप्लेसमेंट की पेशकश करने का कारण यह बताया गया है कि कंपनी के पास स्टॉक में इन मॉडलों की बहुत सारी अनयूज्ड अतिरिक्त बैटरी हैं। इसके अलावा, चूंकि ये मॉडल काफी पुराने हैं, अब OnePlus का मानना ​​​​है कि इन बैटरियों की बहुत ज्यादा मांग नहीं होनी चाहिए।

    चूंकि OnePlus 3, OnePlus 5, OnePlus 5T, OnePlus 6 और OnePlus 6T सहित सभी योग्य मॉडल अब काफी पुराने हो चुके हैं, इसलिए हम यूजर्स को बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का ऑप्शन चुनने का सुझाव देंगे।

    यूजर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं बैटरी रिप्लेस

    अगर आप बैटरी बदलने के लिए स्टोर पर नहीं जाना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन माध्यम से करने का एक तरीका भी है। आपको बस यहां इस लिंक पर क्लिक करना होगा और बैटरी रिप्लेसमेंट सर्विस को ऑनलाइन बुक करना होगा। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बैटरी बदलने के लिए ऑनलाइन सेवा का ऑप्शन चुनने वाले यूजर्स फ्री ऑफ़र का लाभ नहीं उठा पाएंगे।