Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus के दमदार 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट, फटाफट चेक करें नया दाम

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 04:44 PM (IST)

    OnePlus Nord CE 4 Lite स्मार्टफोन कम दाम में बिक्री के लिए अमेजन पर अवेलेबल है। इसके 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है। लॉन्च के वक्त फोन का प्राइस ज्यादा था लेकिन अब इसे कम दाम में अपना बनाया जा सकता है। इसमें 5500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    Hero Image
    वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए मौजूद है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus Nord CE 4 Lite की कीमत में कटौती हुई है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन अब प्रभावी दाम काफी कम हो गया है। यह स्मार्टफोन अब सिर्फ 873 रुपये की मंथली EMI पर आपका हो सकता है। फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह मॉडल पिछले साल के OnePlus Nord CE 3 Lite का अपग्रेड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord CE 4 Lite प्राइस

    वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए मौजूद है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसके अलावा अगर आप फोन खरीदते हैं, तो आपको 1,000 रुपये का स्पेशल बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। यह किफायती फोन तीन स्टाइलिश कलर्स में बिक्री के लिए अवेलेबल है, जो कि मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज हैं। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। दोनों ही वेरिएंट पर दो-दो हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। 

    OnePlus Nord CE 4 Lite के स्पेसिफिकेशन

    बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल औ आस्पेक्ट रेश्यो 20:09 है। इसमें आई कंफर्ट, स्क्रीन कलर मोड, स्क्रीन कलर टेंपरेचर, ऑटो ब्राइटनेस, मैनुअल ब्राइटनेस और डार्क मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। जिसे 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन बैटरी हेल्थ इंजन फीचर के साथ आता है। इसमें एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 है।

    कैमरा सेटअप और कनेक्टिविटी

    रियर पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP Sony-LYT 600 मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट-फेसिंग फोटोग्राफी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई और टाइप सी पोर्ट 2.0 हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Moto G35 vs Redmi A4 5G: 10 हजार से कम में कौन-सा फोन पावरफुल, फुल कंपेरिजन