Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus Nord CE 2 और OnePlus TV Y1S व Y1S edge आज होगा लॉन्च, आज शाम 7 बजे आप भी जरूर देखें इवेंट का लाइव स्ट्रीम

    OnePlus Nord CE 2 किस तरह का स्मार्टफोन है और इसमें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन क्या है साथ ही OnePlus TV Y1S व Y1S edge में कैसी खूबियां है जिसे देखकर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप 17 फरवरी शाम 7 बजे OnePlus यूट्यूब चैनल पर..

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2022 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    फोटो क्रेडिट - वनप्लस ऑफिशियल फाइल फोटो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बाजार में कई तरह के स्मार्टफोन हैं, लेकिन यूजर्स की लॉयल्टी उस ब्रांड पर दिखाई देती है, जिस पर वो भरोसा करता है। स्मार्टफोन और दूसरे गैजेट्स व इलेक्ट्रॉनिक आइटम बनाने वाला ब्रांड OnePlus को लेकर यूजर्स में इतना क्रेज है कि वे इसके प्रोडक्ट के लॉन्च होने का हमेशा इंतजार करते हैं, खासकर भारत में। अल्ट्रा प्रीमियम और प्रीमियम सेगमेंट में जिस तरह से OnePlus ने पकड़ बनाई हुई है, उसे देखते हुए भारतीय यूजर्स इस ब्रांड के साथ जुड़ना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus मार्केट में लिमिटेड प्रोडक्ट लॉन्च करता है, लेकिन जो करता है, वो बहुत ही शानदार प्रोडक्ट होते हैं। इनके प्रोडक्ट के फीचर्स यूजर्स को प्रभावित करते हैं और उन्हें अच्छा एक्सपीरियंस देते हैं। 17 फरवरी यानी आज OnePlus दो ऐसे ही प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। ये प्रोडक्ट हैं - OnePlus Nord CE 2 और OnePlus TV Y1S व Y1S edge।

    OnePlus का लॉन्च इवेंट हमेशा से ही भव्य और दिलचस्प होता है, जिसके साथ कम्युनिटी मेंबर्स व नए पुराने हर तरह के यूजर्स जुड़ते हैं। इस तरह के इवेंट में ब्रांड हमेशा नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी लेकर आता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि OnePlus Nord CE 2 किस तरह का स्मार्टफोन है और इसमें फीचर्स व स्पेसिफिकेशन क्या है, साथ ही OnePlus TV Y1S व Y1S edge में कैसी खूबियां है, जिसे देखकर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप 17 फरवरी शाम 7 बजे OnePlus यूट्यूब चैनल पर लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम जरूर देखें।

    आप नीचे वीडियो के जरिए लॉन्च इवेंट का पूरा शो देख सकते हैं

    OnePlus Nord CE 2

    OnePlus अपने यूजर्स को सीमलेस और बर्डनलेस एक्सपीरियंस देने के लिए जाना जाता है। OnePlus Nord CE 2 के फीचर्स आपको ऐसा ही एक्सपीरियंस देंगे। डिजाइन में आकर्षक यह फोन काफी हैंडी और कंफर्टेबल है। यह दो कलर बहामास ब्लू और ग्रे मिरर में उपलब्ध है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जो आपको पावरफुल एक्सपीरियंस देगा।

    यह फोन 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो 15 मिनट में फोन की बैटरी चार्ज कर देगा और फोन बिना किसी दिक्कत के पूरे दिन चलेगा। इसके अलावा इसका न्यू कैमरा मॉड्यूल आपको डिटेल्स के साथ बेहतर पिक्चर और वीडियो देगा। अगर आप किफायती दाम में फास्ट, स्मूथ और प्रीमियम स्मार्टफोन देख रहे हैं, तो यह फोन आपके लिए है।

    OnePlus TV Y1S व Y1S edge

    अपने पहले लॉन्च के साथ OnePlus TV ने यूजर्स के मन में अच्छी तस्वीर बनाई हुई है, जहां उन्हें नए फीचर्स के साथ अच्छे व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। OnePlus TV Y1S व Y1S edge इंटेलिजेंट गामा इंजन के साथ AI-पावर्ड विजुअल्स पर आधारित है। इससे रीयल-टाइम इमेज क्वालिटी ऑप्टिमाइजेशन में मदद मिलती है, जो डायनामिक कंट्रास्ट और वाइब्रेंट कलर के साथ अल्ट्रा-क्लियर कंटेंट प्रदान करने के लिए विजुअल्स को स्मार्ट ट्यून करता है।

    यह सीमलेस कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है। इसके जरिए आप अपने ईयरफोन या ईयरबड्स को कनेक्ट कर सकते हैं और कॉन्टेंट का मजा ले सकते हैं। इसमें यूजर्स की सुविधा के हिसाब से और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

    OnePlus Nord CE 2 और OnePlus TV Y1S व Y1S edge के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप आज शाम लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम जरूर देखें।